गांधीनगर: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023 का बजट पेश कर दिया है. निर्मला सीतारमण ने मोदी 2.0 सरकार का पांचवां और अंतिम बजट पेश किया. सीतारमण ने बजट 2023 को अमृतकाल का पहला बजट बताया. भाजपा जहां बजट को क्रांतिकारी बता रही है वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने बजट को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. इस बीच गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस बजट का स्वागत और तारीफ की है.
Advertisement
Advertisement
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बजट की सराहना करते हुए कहा, ‘आजादी के अमृतकाल में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया यह बजट गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया स्वर्णिम बजट है. वंचित, उत्पीड़ित और शोषित तमाम लोगों को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है. 2047 का अमृतकाल का रोड मैप मोदी सरकार ने तैयार किया है. 7 प्रतिशत की अपेक्षित वृद्धि दर के साथ आजादी के अमृत काल का पहला बजट 7 अमृत बिंदुओं के आधार पर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तैयार किया गया है.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आयकर में राहत देने से मध्यम वर्गीय परिवार को भारी आर्थिक लाभ होगा, खासकर लघु सीमांत किसानों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए की गई घोषणा स्वागत योग्य है. प्रधानमंत्री आवास योजना में 66 प्रतिशत वृद्धि के साथ 7900 करोड़ के आवंटन से देश के लाखों लोगों का घर का सपना पूरा होगा. गिफ्ट सिटी में IFSC ने बजट के माध्यम से व्यापार वृद्धि के लिए नई पहल स्वागत करने योग्य है.
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि पूंजी निवेश को 33 प्रतिशत बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा, जिसका लाभ गुजरात को भी मिलेगा. पूरा बजट समावेशी, व्यापक और व्यापक विकास के जरिए प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करेगा.
Advertisement