गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में जहां विधानसभा में आगामी बजट सत्र को लेकर चर्चा हुई. वहीं दूसरी ओर पेपर लीक मामले से निपटने के लिए सख्ती कानून बनाने को लेकर भी चर्चा की गई. कैबिनेट बैठक के बाद राज्य सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने इस मुद्दे पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में पेपर लीक के मुद्दे पर सरकार नया कानून लाएगी.
Advertisement
Advertisement
पेपर लीक मामले में सरकार नया कानून लाएगी
पेपर लीक मामले में राज्य सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि पेपर लीक मामले में सरकार नया कानून लाएगी. बजट सत्र के दौरान नया कानून लाया जाएगा और पेपर लीक में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त सजा का प्रावधान होगा. बीते रविवार को होने वाली जूनियर क्लर्क परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. इस मामले को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस ने रात 1.30 बजे छापा मारा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अभ्यर्थियों के साथ अन्याय न हो इसके लिए परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.
जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई जा रही है
जूनियर क्लर्क परीक्षा के पेपर लीक की जांच के लिए एटीएस द्वारा एक विशेष टीम गठित की जा रही है. जिसमें गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं और एटीएस अधिकारियों के हाथ पैसे देकर परीक्षा का पेपर लेने वाले लोगों की लिस्ट लगी है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. संभावित वित्तीय लेन-देन की जांच के साथ ही एटीएस आरोपितों के बैंक खाते की जानकारी भी ले रही है.
जूनियर क्लर्क पेपर कांड के मुख्य आरोपी
प्रदीप नायक- मुख्य आरोपी (हैदराबाद)
जीत नायक- हैदराबाद प्रिंटिंग प्रेस (हैदराबाद)
मोरारी पासवान (जीत से पेपर प्रदीप को दिया (बिहार)
भास्कर चौधरी- कोचिंग मैनेजर (वडोदरा)
केतन बारोट- भास्कर का दोस्त (बायड)
गुजरात में 2014 से अब तक 13 पेपर लीक हो चुके हैं
2014 – चीफ ऑफिसर
2015 – तलाटी की परीक्षा
2018 – मुख्य सेविका की परीक्षा
2018 – डिप्टी चिटनिस की परीक्षा
2018- लोक रक्षक दल की परीक्षा
2019- बिन सचिवालय क्लर्क
2021 – हेड क्लर्क
2022 – वनरक्षक की परीक्षा
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बजट का किया स्वागत, कहा- पूंजी निवेश से गुजरात को भी होगा फायदा
Advertisement