गांधीनगर: गुजरात में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद फरवरी के महीने से एक बार फिर चुनाव की सियासी सरगर्मी देखने को मिल सकती है. राज्य में 23 एपीएमसी के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. विजापुर और राजपिपला एपीएमसी चुनाव फरवरी में होंगे, जबकि 17 एपीएमसी चुनाव अप्रैल में होंगे. चुनाव की घोषणा होते ही सहकारिता से जुड़े नेताओं ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है.
Advertisement
Advertisement
कृषि उपज बाजार समिति के चुनाव को सहकारी क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण चुनावों में से एक माना जाता है. एपीएमसी में सब्जी-फल और अनाज का व्यापार होता है. जिसमें विभिन्न समितियों का करोड़ों रुपये का कारोबार है. जिसकी वजह से हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वह करोड़ों रुपये की व्यवस्था करने वाली समिति का सदस्य बने और समिति का संचालन करे. इस चुनाव में राजनीतिक दलों की भी अप्रत्यक्ष उपस्थिति रहती है.
फरवरी में दो एपीएमसी में चुनाव होंगे
विजापुर एपीएमसी चुनाव 3 फरवरी को होगा जबकि राजपिपला एपीएमसी चुनाव 24 फरवरी को होगा.
मार्च में किस APMC में चुनाव होंगे?
एकमात्र अंजार एपीएमसी चुनाव मार्च माह में होगा.
अप्रैल में कितने APMC में चुनाव होंगे?
5 अप्रैल- धंधूका
12 अप्रैल-बायड
17 अप्रैल- सिद्धपुर, मानसा, डिसा, करजन, वासद, टिम्बी, वालिया, तारापुर, बोडेली, उमराला
24 अप्रैल- सूरत, वीरमगाम
27 अप्रैल- मालपुर
28 अप्रैल- कालावड
29 अप्रैल- मांडल
मई में किस APMC चुनाव होंगे?
1 मई को वालोड और सावली APMC का चुनाव होगा.
पत्रकार सिद्दीकी कप्पन 28 महीने बाद जेल से हुए रिहा, कहा- मुझ पर लगाए गए झूठे आरोप
Advertisement