नई दिल्ली: अदाणी की मुश्किलें धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हैं. अदाणी समूह की कंपनी में इंडियन बैंक का कितना पैसा लगा है? सेंट्रल बैंक आरबीआई इसका डेटा कलेक्ट कर रहा है. आरबीआई ने अदाणी ग्रुप को दिए गए कर्ज की स्थिति की जानकारी मांगी है. कुछ बड़े बैंकों से आरबीआई की बातचीत शुरू हो चुकी है और अब आरबीआई बाकी बैंकों से भी इस पर चर्चा करने को तैयार है.
Advertisement
Advertisement
गौरतलब है कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सामने आने के बाद अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर तेजी से गिर रहे हैं और अदाणी इंटरप्राइजेज ने 20 हजार करोड़ रुपए के FPO को वापस ले लिया है.
अदाणी ग्रुप को भारतीय बैंकों से 30% कर्ज
सीएलएसई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अदाणी ग्रुप की कंपनियों को बैंकों से 38 फीसदी कर्ज मिला. बैंक ऋण में सावधि ऋण, कार्यशील पूंजी और अन्य सुविधाएं शामिल हैं. ऋण का 37 प्रतिशत बांड/वाणिज्यिक पत्र है, 11 प्रतिशत वित्तीय संस्थानों से ऋण है और शीर्ष 12-13 प्रतिशत अंतर-समूह ऋण है, अर्थात समूह कंपनियों के बीच लेनदेन भी शामिल है.
अब अदाणी समूह की कंपनियों को इंडियन बैंक के कर्ज की बात करें तो पंजाब नेशनल बैंक ने 7 हजार करोड़ रुपये का कर्ज दिया है. इंडसइंड बैंक ने कर्ज भी दिया है. अदाणी ग्रुप के सीएफओ ने 2 फरवरी को कहा था कि ग्रुप पर 3 हजार करोड़ डॉलर का कर्ज है, जिसमें से 400 करोड़ डॉलर केस के रूप में रखे हुए हैं. समूह के सीएफओ के अनुसार, अदाणी समूह को 3 हजार करोड़ डॉलर के ऋण में से 900 करोड़ डॉलर का ऋण इंडियन बैंक से प्राप्त हुआ है.
सेबी भी जांच कर रहा है
1 फरवरी को समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि सेबी अदाणी समूह के शेयरों में हालिया गिरावट की जांच कर रहा है. इसके अलावा शेयरों की बिक्री में किसी तरह की अनियमितता की भी जांच कर रही है. सेबी ने यह जांच ऐसे समय में शुरू की है जब हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से समूह की सात सूचीबद्ध कंपनियों में लगातार गिरावट देखी जा रही है.
गुजरात की 23 APMC चुनाव की तारीखों का ऐलान, 3 फरवरी को विजापुर मार्केट यार्ड का चुनाव
Advertisement