नई दिल्ली: अदाणी ग्रुप को अमेरिकी शेयर बाजार से जोरदार झटका लगा है. अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज को डॉव जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स से हटाने का फैसला किया गया है. 7 फरवरी 2023 से अदाणी एंटरप्राइजेज इस इंडेक्स में कारोबार नहीं करेगी. अमेरिकी शेयर बाजार ने अपने इंडेक्स में इस बदलाव की जानकारी दी है.
Advertisement
Advertisement
अदाणी एंटरप्राइजेज को S&P Dow Jones Sustainability इंडेक्स से हटाया जाएगा, इंडेक्स की घोषणा में कहा गया है कि अदाणी एंटरप्राइजेज को डॉव जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स से हटा दिया जाएगा. बयान में कहा गया है कि इंडेक्स से स्टॉक को हटाने का फैसला हेराफेरी और अकाउंटिंग फ्रॉड के आरोपों के बाद लिया गया है. S&P Dow Jones 7 फरवरी 2023 से अपने सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में बदलाव करने जा रहा है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी समूह के शेयरों में भारी गिरावट के बाद अमेरिकी शेयर बाजार ने यह फैसला लिया है.
इससे पहले गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अदाणी ग्रुप की 3 कंपनियों को एडिशनल सर्विलांस मार्जिन फ्रेमवर्क के तहत रखने का फैसला किया था. अदाणी ग्रुप की इन 3 कंपनियों में अदाणी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट और अंबुजा सीमेंट शामिल हैं. एएसएम लगाने का मतलब है कि इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए भी 100 प्रतिशत अपफ्रंट मार्जिन की जरूरत होगी, जिससे शॉर्ट सेलिंग पर अंकुश लगेगा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में अदाणी समूह के शेयरों ने उतार-चढ़ाव के दबाव को कम करने के लिए यह किया है. लेकिन आज भी अदाणी शेयर की कीमतों में गिरावट जारी है.
अदाणी टॉप-20 से बाहर
गौतम अदाणी गुरुवार को 64.7 अरब डॉलर के साथ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 16वें स्थान पर थे. लेकिन सिर्फ 24 घंटों में पांच स्थान नीचे गिरकर वह 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं. 2022 में खुद को सबसे ज्यादा कमाई करने वाले के तौर पर स्थापित कर चुके अदाणी के लिए 2023 काफी बुरा साल साबित हो रहा है. रिपोर्ट सामने आने के बाद पिछले 10 दिनों में उनको 52 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है.
अमूल दूध की कीमत में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी, कीमतों में बढ़ोतरी आज से लागू
Advertisement