अहमदाबाद: अहमदाबाद शहर के पूर्वी इलाके में स्थित निकोल में फ्लावर वैली आपको कश्मीर का अहसास कराएगी. यह अहमदाबाद की सबसे बड़ी फ्लावर वैली को लोग 7 फरवरी से देख सकेंगे. अहमदाबाद के निकोल में जिस तरीके की फ्लावर वैली तैयार की गई है उसके देखकर आपको लगेगा कि आप अहमदाबाद में नहीं बल्कि कश्मीर की घाटियों में घूम रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
अहमदाबाद नगर निगम द्वारा संचालित इस फ्लावर वैली की कुछ मुख्य आकर्षण हैं. मनपा देश के शहरी क्षेत्र में सबसे बड़ी और सबसे अनोखी फूलों की घाटी होने का दावा करती है, जिसे एक तरह के फूलों से डिजाइन किया गया है. इस फ्लावर वैली में कॉसमॉस प्रजाति के पौधे अलग-अलग रंगों में उगते हैं. इस फ्लावर वैली का क्षेत्रफल 20 हजार वर्ग मीटर से भी ज्यादा है. 12 साल से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति को प्रवेश के लिए 10 रुपये खर्च करने होंगे. फ्लॉवर वैली के टिकट ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदे जा सकते हैं. ऑनलाइन टिकट के लिए भी कुछ छूट भी दी जाएगी. फ्लावर वैली में एंट्री का समय सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक रहेगा. जिसमें दर्शकों के लिए एक घंटे के स्लॉट की भी व्यवस्था की गई है. अहमदाबाद के मेयर किरीट परमार 7 फरवरी को इस फ्लावर वैली का शुभारंभ करेंगे.
अहमदाबाद नगर निगम पिछले एक साल से इस फ्लावर वैली की तैयारी कर रही है. 20 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले इस भूखंड में पिछले नवंबर में फूलों के बीज उगाए गए थे. जिसके बाद दिसंबर और जनवरी में ये फूल खिले, हाल में यह भूखंड फूलों से इस कदर भर गया है कि लोगों का इसे छोड़ने का मन ही नहीं कर रहा है. इस प्रकार की फ्लावर वैली विशेष रूप से कश्मीर में पाई जाती है लेकिन नगर पालिका ने एक शहरी क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी फ्लावर वैली तैयार की है.
एलन मस्क का बड़ा ऐलान, ट्विटर यूजर्स अब घर बैठे कर सकते हैं अच्छी कमाई
Advertisement