नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस सक्रिय थी लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने भी तैयारी शुरू कर दी है.
Advertisement
Advertisement
भोपाल पहुंचे आम आदमी पार्टी के महासचिव संदीप पाठक ने कहा कि मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. दिल्ली और पंजाब में हुए विकास कार्यों के आधार पर वोट मांगे जाएंगे.
महामंत्री संदीप पाठक ने कहा कि भाजपा का एजेंडा कांग्रेस के जीते हुए प्रत्याशी को खरीदना है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस को वोट देने का मतलब सीधे तौर पर बीजेपी को फायदा पहुंचाना है. संदीप पाठक ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता भाजपा और कांग्रेस से पूरी तरह से तंग आ चुकी है. लोग समझ चुके हैं कि आम आदमी पार्टी साफ-सुथरी राजनीति कर रही है.
बीजेपी का 200 सीटों पर जीत का दावा
2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अब की बार दो सौ पार का नारा दिया था. इस बार फिर बीजेपी का दावा है कि वह 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी. मध्य प्रदेश विधानसभा में 230 सीटें हैं. 2018 में बीजेपी 109 सीटों तक पहुंच सकी थी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में गुजरात जैसी आंधी आएगी. 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर इतिहास बनाएंगे.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का गणित
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं. विधान सभा का कार्यकाल नवंबर 2023 में समाप्त हो रहा है. मध्य प्रदेश में नवंबर से पहले चुनाव होने की संभावना है.
मध्य प्रदेश में दिसंबर 2018 के विधानसभा चुनावों में भाजपा दूसरी बार सत्ता हासिल करने में नाकाम रही थी. जिसके कारण 17 दिसंबर 2018 को मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली कमलनाथ सरकार का गठन हुआ था. हालांकि सवा साल के बाद बीजेपी ने कमलनाथ सरकार गिरा दी और एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान चौथी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ चुके हैं.
Advertisement