अहमदाबाद: अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गुजरात के इतिहास के सबसे बड़े क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. 1400 करोड़ के सट्टे ने प्रदेश में भूकंप जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. गुजरात के दो सबसे बड़े सट्टेबाज राकेश राजदेव उर्फ-आरआर और टॉमी पटेल उर्फ टॉमी ने एक ही सीजन में 1,400 करोड़ रुपये का सट्टा लगाया था. पुलिस को इसका हिसाब भी मिल गया है. सट्टा किंग राकेश राजदेव उर्फ आरआर कांड का मुख्य आरोपी है. 11 बैंक खातों से 1400 करोड़ के लेन-देन होने की जानकारी सामने आ रही है.
Advertisement
Advertisement
पाटन में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक खाते खोले गए थे. क्राइम ब्रांच ने 170 करोड़ रुपए के लेनदेन का खुलासा किया है. टॉमी पटेल उर्फ टॉमी (ऊंझा), राकेश राजदेव उर्फ आरआर, आकाश ओझा, खन्नाजी, आशिक उर्फ रवि पटेल समेत 5 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. इस पूरे घटनाक्रम में उत्तर गुजरात कनेक्शन का भी खुलासा हुआ है.
ये बड़े लोग दुबई में ऐशो-आराम की जिंदगी जीते हैं, विला में रहते हैं, महंगी से महंगी शराब पीते हैं. सटोरियों के खिलाफ विदेश में पैसे ट्रांसफर करने की बात भी सामने आई है. इतना ही नहीं इन लोगों का कुछ राजनीतिक नेताओं के साथ भी काफी मधुर संबंध हैं. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली है.
इस संबंध में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के डीसीपी चैतन्य मांडलिक ने कहा है कि राकेश राजदेव और टॉमी के 1400 करोड़ रुपये के सट्टा का हिसाब हमें मिल गया है. इस घटना में दुबई में हवाला और एक डमी बैंक खाते का विवरण मिला है. अब उनके खिलाफ एलओसी जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. हांगकांग और नीदरलैंड के घरेलू मैचों में भी सट्टा लगाता था. राकेश राजदेव ने दुबई में अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया है और वहीं से इस काम को अंजाम देता है.
AAP ने किया ऐलान, मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव
Advertisement