इस्तांबुल: तुर्की के दक्षिण-पूर्व गाजियांटेप में सोमवार सुबह 4.17 बजे रिक्टर पैमाने पर 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप महसूस किया गया. इस भूकंप ने तुर्की और सीरिया में भारी तबाही मचा दी है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
Advertisement
Advertisement
रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र गजियांटेप प्रांत के पूर्व में नूर्दगी से 23 किलोमीटर दूर था. तुर्की में आए भूकंप में 53 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि सीरिया में 42 लोगों की मौत हुई है. भूकंप के बाद तुर्की सरकार ने अलर्ट घोषित कर दिया है.
सीरिया और आसपास के इलाकों में भी भूकंप के झटके
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि मध्य तुर्की में झटके महसूस किए गए. पहले भूकंप के करीब 11 मिनट बाद 6.7 तीव्रता का दूसरा भूकंप महसूस किया गया. इस भूकंप से सीरिया और आसपास के अन्य इलाकों में नुकसान हुआ है. भूकंप के झटके लेबनान, इराक, इस्राइल, फलस्तीन और साइप्रस में भी सुबह महसूस किए गए. जिसमें 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.
राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने किया ट्वीट
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने भूकंप से हुए नुकसान और राहत प्रयासों के संबंध में एक बयान ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं कहमानमारश सहित देश के अन्य हिस्सों में भूकंप में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.” हमारी एजेंसी राहत और बचाव कार्य में तेजी से जुटी है और मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही इस मुसीबत से बाहर निकल आएंगे.
Advertisement