केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दक्षिण त्रिपुरा जिले के संतिर बाजार में भाजपा के विजय संकल्प जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और लेफ्ट पर निशाना साधा और कहा कि दोनों पार्टियों ने यहां 50 साल राज किया लेकिन राज्य का विकास नहीं हुआ. जबकि हमने 4 लाख परिवारों को पीने का पानी दिया है. उन्होंने कहा कि लेफ्ट के लोगों ने अपने 27 साल के शासन में सिर्फ 24 हजार परिवारों को पीने का पानी पहुंचाया था.
Advertisement
Advertisement
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि अगर आप चाहते हैं कि एक बार फिर राज्य में बीजेपी की सरकार बने तो कमल का बटन दबाएं. लेफ्ट ने आपको अंधकार दिया और हमने आपको अधिकार दिया है. हमने विनाश के बदले विकास और संघर्ष के बदले विश्वास दिया है. अब यहां सुरक्षा का माहौल सुनिश्चित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में कैडर राज को खत्म कर त्रिपुरा को विकास के पथ पर ले जाने का काम किया है. महिलाओं के खिलाफ अपराध में 50 फीसदी की कमी आई है.
विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट इकट्ठा होकर फिर से त्रिपुरा को तबाह करने के लिए निकले हैं. कम्युनिस्ट शासन क्रिमिनलों(अपराधियों) का शासन था और कांग्रेस का शासन भ्रष्ट शासन था. पहले राशन कार्ड,सस्ता अनाज लेने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी की कैडर के पास जाना पड़ता था लेकिन हमने कैडर का राज समाप्त कर संविधान का राज बनाया है. PM ने जो HIRA का मंत्र दिया-हाईवे, इंटरनेट, रेलवे, एयरपोर्ट, उसके आधार पर त्रिपुरा को विकसित करने का काम हमने किया है. कम्युनिस्ट, कांग्रेस और मोथा पार्टी तीनों मिले हुए हैं. कांग्रेस और कम्युनिस्ट तो सामने से मिले हैं लेकिन मोथा टेबल के नीचे से इनसे मिली हुई है.
गौरतलब है कि त्रिपुरा की 60 सीटों वाली विधानसभा के लिए 16 फरवरी को मतदान होगा. भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की 55 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है. जबकि पांच सीटें अपनी सहयोगी इंडीजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के लिए छोड़ दी है. त्रिपुरा में 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 36 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि आईपीएफटी के उम्मीदवारों ने आठ सीटों पर जीत हासिल की थी.
PM मोदी ने HAL की हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का किया उद्घाटन, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
Advertisement