नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र चल रहा है और वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद से संसद के दोनों सदनों में एक दिन भी कामकाज नहीं हो सका. जैसे ही लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होती है विपक्षी दल हंगामा शुरू कर देते हैं. अब इस मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र पर बड़ा हमला बोला है.
Advertisement
Advertisement
अदाणी समूह से जुड़ी घटना की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग को लेकर संसद में विपक्ष हंगामा करता रहा है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का संसद में गतिरोध को लेकर बयान सामने आया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को डर है कि संसद में अदाणी जी को लेकर कहीं बहस न हो जाए.
इस घटना को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि इस पर चर्चा हो और सब साफ हो, लाखों करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है. हिंदुस्तान के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जो कब्ज़ा किया गया है उसकी जांच हो और अडाणी जी के पीछे कौन सी शक्ति है वह भी देश को पता चले.
राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए आगे कहा कि मैं सरकार के बारे में काफी समय से बोल रहा हूं कि ‘हम दो, हमारे दो’. सरकार डरी हुई है कि संसद में अडाणी जी पर चर्चा न हो जाए. सरकार को इस पर चर्चा करानी चाहिए. आप लोग कारण जानते ही हैं कि इस पर चर्चा क्यों न हो. मैं 2-3 साल से यह मुद्दा उठा रहा हूं.
त्रिपुरा में कांग्रेस और लेफ्ट पर बरसे अमित शाह, कहा- उन्होंने अंधकार और हमने आपको दिया अधिकार
Advertisement