नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र चल रहा है और वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद से संसद के दोनों सदनों में एक दिन भी कामकाज नहीं हो सका है. जैसे ही लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होती है विपक्षी दल हंगामा शुरू कर देते हैं. आज भी इस मुद्दे को लेकर हंगामा होने की संभावना जताई जा रही है.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत LIC, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा बाजार में मूल्य खोने वाली कंपनियों में निवेश के मुद्दे पर चर्चा के लिए व्यवसाय निलंबन का नोटिस दिया है. इसके अलावा कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी अडानी मुद्दे पर विस्तृत चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे ने इस मामले को लेकर कहा कि हम चर्चा चाहते हैं, हम JPC की मांग कर रहे हैं, ये घबरा क्यों रहे हैं. चर्चा से ये भाग रहे हैं हम नहीं. हम कोई बात उठाए उससे पहले ही कार्यवाही स्थगित हो जाती है. हमने 267 का नोटिस दिया है उसपर कोई चर्चा नहीं. क्या आपने सदन चलाने की कोशिश की?
वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री इस पर बहस नहीं होने देना चाहते. हमारी मांग है कि इस पर JPC बैठे और इसकी जांच हो. प्रधानमंत्री और अडाणी एक ही सिक्के के दो चेहरे हैं और इनकी मिली जुली जुगलबंदी रही है तो इस पर प्रधानमंत्री को बोलना चाहिए।इस घोटाले में कई लोगों ने पैसा खोया है.
त्रिपुरा में कांग्रेस और लेफ्ट पर बरसे अमित शाह, कहा- उन्होंने अंधकार और हमने आपको दिया अधिकार
Advertisement