तुर्की और सीरिया में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई. इसके बाद तुर्की में मंगलवार को एक बार फिर भूकंप आया. भूकंप इतना विनाशकारी है कि यह सदी की सबसे बड़ी आपदा माना जा रहा है. तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से अब तक 4300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुर्की में आए भूकंप से हुई तबाही के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए.
Advertisement
Advertisement
बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में पीएम मोदी ने तुर्की के प्रति संवेदना व्यक्त की. इस बीच तुर्की के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए. उन्होंने 2001 में गुजरात के कच्छ में आए भूकंप को याद किया. उन्होंने कहा कि हमने भी ऐसी भयावहता का सामना किया है. इसके साथ ही उन्होंने भारत की ओर से तुर्की को हर संभव मदद मुहैया कराने की बात कही है.
इससे पहले उन्होंने सोमवार को तुर्की में आए भूकंप पर भी दुख जताया था. उन्होंने कहा कि तुर्की में आए भूकंप से जान-माल के नुकसान से उन्हें गहरा दुख हुआ है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. इसके साथ ही उन्होंने तुर्की को हर संभव मदद देने का भी ऐलान किया.
मदद के लिए भारत आया आगे
पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार आवश्यक दवाओं के साथ प्रशिक्षित डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के साथ मेडिकल टीमें भी तैयार की जा रही हैं. राहत सामग्री तुर्की सरकार और अंकारा में भारतीय दूतावास व इस्तांबुल में महावाणिज्य दूतावास के समन्वय से भेजी जाएंगी. राहत सामग्री के साथ NDRF और मेडिकल टीमों के खोज और बचाव दलों को तुरंत तुर्की सरकार के समन्वय में भेजा जाएगा. विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ 100 कर्मियों वाली NDRF की 2 टीमें भूकंप प्रभावित क्षेत्र में जाने के लिए तैयार हैं.
प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ NDRF की टीम गाज़ियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे से तुर्की के भूकंप प्रभावित क्षेत्र में खोज कार्यों के लिए रवाना हुई. इस मौके पर एनडीआरएफ के डीआईजी ऑपरेशन और प्रशिक्षण मोहसेन शाहेदी ने कहा कि तुर्की और सीरिया में भयानक भूकंप आने से कई लोगों की मृत्यु हुई है. इसको देखते हुए भारत सरकार ने NDRF की 2 टीमें वहां भेजने का निर्णय लिया है.
नई हज नीति: बिना महरम के जा सकेंगी महिलाएं, फ्री में मिलेगा फॉर्म, 50 हजार तक सस्ता होगा हज
Advertisement