नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को गुरुमंत्र दिया है. एंटी इनकम्बेंसी पर बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि अगर आप सभी लोगों से अच्छे से जुड़े हैं तो एंटी इनकम्बेंसी नहीं होगी. सांसदों को अपने-अपने क्षेत्र में जाना चाहिए और लोगों से जुड़े रहना चाहिए. इससे पहले बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसने को कहा था. पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सिर्फ 400 दिन बचे हैं.
Advertisement
Advertisement
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह अमृतकाल का बजट है. यह बजट सबके लिए है. इस बजट को जनता के बीच ले जाया जाएगा. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कई मुद्दों पर ध्यान खींचा है, उन्होंने कहा कि पूर्ण बजट और अंतरिम बजट मिलाकर 25 बजट का अनुभव प्राप्त हुआ है. इसे कोई भी चुनावी बजट नहीं कह सकता है. बजट गरीबों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. सभी गरीब और मध्यम वर्ग को कुछ न कुछ मिला है.
पीएम मोदी त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे. शनिवार 11 फरवरी को पीएम मोदी की रैली त्रिपुरा में है. पीएम मोदी शनिवार को दो रैलियों को संबोधित करेंगे. पहली रैली दोपहर 12:45 बजे गोमती जिले में और दूसरी रैली दोपहर 2:30 बजे धलाई में होगी. इससे पहले कम अमित शाह ने भी दक्षिण त्रिपुरा जिले के संतिर बाजार में भाजपा के विजय संकल्प जनसभा को संबोधित किया था.
गौरतलब है कि त्रिपुरा की 60 सीटों वाली विधानसभा के लिए 16 फरवरी को मतदान होगा. भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की 55 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है. जबकि पांच सीटें अपनी सहयोगी इंडीजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के लिए छोड़ दी है. त्रिपुरा में 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 36 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि आईपीएफटी के उम्मीदवारों ने आठ सीटों पर जीत हासिल की थी.
तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से भावुक हुए पीएम मोदी, याद आई गुजरात के कच्छ की तबाही
Advertisement