त्रिपुरा की 60 सीटों वाली विधानसभा के लिए 16 फरवरी को मतदान होगा. उससे पहले सत्ताधारी पार्टी भाजपा एक्शन मोड में आ गई है. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में डोर-टू-डोर अभियान चला रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ भाजपा के केंद्रीय नेता भी त्रिपुरा का दौरा कर पार्टी को सत्ता में वापस लेने की कोशिश में लगे हुए हैं इसीलिए हर दिन कोई न कोई नेता प्रचार के लिए त्रिपुरा पहुंच रहा है.
Advertisement
Advertisement
गृह मंत्री अमित शाह के बाद आज भाजपा के विजय संकल्प जनसभा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहले अगरतला में गंदगी थी, सड़कें अच्छी नहीं थी. कुछ मोहल्लों में मैं गया लोग कहते थे हमारे यहां बिजली कब चली जाएगी कहा नहीं जा सकता. आज जिस प्रकार की सड़कें और सफाई अगरतला में देखी, हमने उसकी कल्पना भी नहीं की थी.
इसके अलावा राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने त्रिपुरा के बच्चों को लालटेन जलाकर पढ़ते देखा है लेकिन जब से भाजपा की सरकार आई है तब से त्रिपुरा के हर गांव में बिजली पहुंची है. लोग कहते थे त्रिपुरा में भाजपा ज़ीरो है और CPM सबकुछ है लेकिन 2018 में लोगों ने भाजपा को ज़ीरो से हीरो बना दिया. पहले यहां बिजली नहीं आती थी लेकिन आज न सिर्फ यहां बिजली आ रही है बल्कि हम बांग्लादेश को भी बिजली दे रहे हैं.
गौरतलब है कि त्रिपुरा की 60 सीटों वाली विधानसभा के लिए 16 फरवरी को मतदान होगा. भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की 55 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है. जबकि पांच सीटें अपनी सहयोगी इंडीजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के लिए छोड़ दी है. त्रिपुरा में 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 36 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि आईपीएफटी के उम्मीदवारों ने आठ सीटों पर जीत हासिल की थी.
गुजरात भाजपा विधायक को राहत, हाईकोर्ट ने 17 तारीख तक गिरफ्तार नहीं करने का दिया आदेश
Advertisement