नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर आम आदमी को बड़ा झटका दिया है. आरबीआई ने रेपो दर में 25 आधार अंकों यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. इसके बाद सभी तरह के कर्ज महंगे हो जाएंगे. देश में महंगाई पर काबू पाने के लिए आरबीआई ने दरें बढ़ाने का फैसला किया है. RBI ने लगातार छठी बार रेपो रेट बढ़ा दिया है. जिसकी वजह से तमाम तरीके के लोन महंगे हो जाएंगे.
Advertisement
Advertisement
देश में महंगाई दर घटने के बाद भी रिजर्व बैंक ने लगातार छठी बार नीतिगत दर (रेपो रेट) में बढ़ोतरी की घोषणा की है. उसके बाद रेपो रेट 6.25% से बढ़कर 6.50% हो गया है. होम लोन से लेकर ऑटो और पर्सनल लोन महंगे होंगे और आपको ज्यादा ईएमआई चुकानी होगी. देश का बजट पेश होने के बाद आरबीआई की एमपीसी बैठक हुई और उसके बाद आम आदमी को एक बार फिर झटका दिया है.
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को एमपीसी की तीन दिवसीय बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा की, विशेषज्ञ पहले रेपो दर में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी की भविष्यवाणी कर रहे थे. गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर 2022 में हुई एमपीसी की बैठक में ब्याज दरों को 5.90% से बढ़ाकर 6.25% कर दिया गया था. आरबीआई ने पिछले साल से छह बार रेपो रेट में कुल 2.50% की बढ़ोतरी की है.
MPC के छह में से 4 सदस्यों ने रेपो रेट में बढ़ोतरी का समर्थन किया है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक में लिए गए फैसले की घोषणा के साथ ही महंगाई के अनुमान की भी घोषणा की है, उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024 में महंगाई दर 4 फीसदी से ज्यादा और वास्तविक जीडीपी 6.4 फीसदी तक हो सकती है.
Advertisement