जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी ने बुलडोजर से घरों को तोड़कर राज्य को अफगानिस्तान बना दिया है. राज्य में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए मुफ्ती ने कहा कि बुलडोजर चलने से आज कश्मीर आपको अफगानिस्तान जैसा दिखेगा.
Advertisement
Advertisement
मुफ्ती ने यह भी कहा कि भाजपा के शासन में जम्मू-कश्मीर की आर्थिक स्थिति खराब हुई है. उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर अकेला राज्य या केंद्र शासित प्रदेश था, जहां लोग सड़कों पर नहीं सोते थे, जहां लोग मुफ्त राशन के लिए कतार में नहीं खड़े होते थे. लेकिन जब से बीजेपी आई है, गरीबी रेखा से ऊपर रहने वाले लोग भी गरीबी रेखा से नीचे आ गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर को फिलिस्तीन और अफगानिस्तान जैसा बनाना चाहती है.
जम्मू-कश्मीर की तुलना फलस्तीन और अफगानिस्तान से करते हुए उन्होंने कहा, फिलीस्तीन अब भी अच्छा है. कम से कम लोग बात कर रहे हैं. जिस तरह से लोगों के छोटे-छोटे घरों को तोड़ने के लिए बुलडोजर चलाए जा रहे हैं. इससे कश्मीर अफगानिस्तान से भी बदतर होता जा रहा है. उन्होंने पूछा कि छोटे लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाने का क्या मतलब है?
पीडीपी नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का दावा है कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान गरीबों के घरों को छुआ नहीं जाएगा, लेकिन उनके संदेश को धरातल पर नहीं सुना जा रहा है. गरीबों के मकान को भी तोड़ा जा रहा है. केंद्र की भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा हर चीज को हथियार बना रही है और बहुमत के बल पर संविधान को ध्वस्त कर रही है.
एक दूसरे के हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, शेयर की शादी की तस्वीरें
Advertisement