नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहनावा हमेशा चर्चा में रहता है. गणतंत्र दिवस हो या स्वतंत्रता दिवस समारोह, इस बार पीएम मोदी की जैकेट चर्चा में है. खास बात यह है कि इस जैकेट को रिसाइकिल प्लास्टिक की बोतलों से बनाया गया है. बुधवार को बजट सत्र के दौरान पीएम मोदी इसी जैकेट को पहनकर संसद पहुंचे, जिसके बाद इस खास जैकेट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
Advertisement
Advertisement
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने दिया था गिफ्ट
पीएम मोदी ने बुधवार को संसद में जो जैकेट पहनी थी, वह उन्हें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने गिफ्ट की थी. पीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने सोमवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारत एनर्जी सेरेमनी का उद्घाटन किया था. इस बीच उन्होंने इंडियन ऑयल की अनबॉटल्ड पहल के तहत यूनिफॉर्म की लॉन्चिंग भी की थी. जिसके बाद कंपनी की ओर से पीएम को यह खास जैकेट गिफ्ट की गई थी.
एक यूनिफॉर्म बनाने में 28 प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल
पीएमओ ने कहा कि इंडियन ऑयल ने खुदरा ग्राहक परिचारकों और एलपीजी डिलीवरी कर्मियों के लिए ऐसी वर्दी अपनाने का फैसला किया है. एक यूनिफॉर्म तैयार करने में 28 प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल किया जाएगा. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इंडियन ऑयल बिना बोतलबंद रिसाइकिल पॉलिएस्टर से बने उत्पादों के लिए लॉन्च किए गए टिकाऊ परिधानों के लिए एक ब्रांड के माध्यम से इस पहल को आगे बढ़ाएगी. रिपोर्टों के मुताबिक, ब्रांड इंडियन ऑयल सेना के लिए गैर-लड़ाकू वर्दी, संगठनों और खुदरा ग्राहकों के लिए वर्दी बनाने की भी योजना बना रहा है.
जैकेट की कीमत
इस जैकेट को रंगने में पानी का इस्तेमाल नहीं होता है. पहले रेशे को तैयार किया जाता है और फिर इसे कपड़े और अंत में परिधान में बदल दिया जाता है. प्लास्टिक को रिसाइकिल कर बनाई गई जैकेट की कीमत बाजार में महज 2000 रुपए है.
Advertisement