नई दिल्ली: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज लोकसभा में केंद्र सरकार के रवैये की तीखी आलोचना की है. उन्होंने लोकसभा में मुस्लिमों की पढ़ाई, पैसे के अभाव में पढ़ाई बीच में छोड़ने जैसे सवाल पूछकर केंद्र सरकार का घेराव किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हालांकि देश की आबादी में मुसलमानों की आबादी 19 फीसदी है, लेकिन इन लोगों के लिए भाषण में एक भी लाइन नहीं है. असदुद्दीन ओवैसी ने हेट स्पीच का मुद्दा उठाते हुए कहा कि एक भी महीना ऐसा नहीं बीता है जब मुस्लिमों को जान से मारने की धमकी न दी गई हो.
Advertisement
Advertisement
क्या मोदी सरकार तिरंगे से हरा रंग हटाएगी: ओवैसी
ओवैसी ने मोदी सरकार से सवाल करते हुए कहा कि क्या सरकार तिरंगे से हरा रंग हटाएगी. क्या मोदी की सरकार तरबूज पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी करेगी. ओवैसी ने चुनिंदा मुसलमानों से प्यार पर भी सवाल उठाया. उन्होंने चीन मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या प्रधानमंत्री उनका नाम लेंगे. क्या उन्हें हमारी सेना, हमारे लोगों पर भरोसा है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, चीन से डरो मत… उन्होंने केंद्र सरकार को इंदिरा गांधी से सीख लेने की सलाह दी.
पैसे लेकर भागे 28 लोगों में एक भी मुसलमान नहीं
ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों मिलकर मलाई खा रही हैं और देश की जनता महंगाई से पीस रही है. जो 28 लोग पैसे लेकर भागे उनमें एक भी मुसलमान का नाम नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर हिंडनबर्ग के लोग भारत में होते तो अब तक उन पर UAPA लग गया होता. हमारी मांग है कि अडानी मामले में जांच होनी चाहिए लेकिन यह सरकार का काम है. भारत के बैंकों को चूना लगाकर भागने वाले 28 लोगों की सूची में किसी भी मुग़ल-ए-आज़म का नाम नहीं है.
लोकसभा में कांग्रेस पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा- 2004 से 2014 तक घोटालों का दशक रहा
Advertisement