अहमदाबाद में मेट्रो ट्रेनों के समय और फ्रीक्वेंसी में वृद्धि से पिछले एक सप्ताह से यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है. पिछले 6 दिन में 2.39 लाख यात्रियों ने मेट्रो ट्रेन की सवारी की है.
Advertisement
Advertisement
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 30 जनवरी से मेट्रो का समय सुबह 7 बजे से बढ़ाकर रात 10 बजे तक कर दिया गया था. इसके अलावा, फ्रीक्वेंसी को पहले के 30 मिनट से घटाकर 15 मिनट कर दिया गया था. जिससे यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है. जनवरी माह में मेट्रो से कुल 10,91,939 यात्रियों ने सफर किया था. जिसकी वजह से कुल राजस्व 1.67 करोड़ रहा. इस प्रकार जनवरी में प्रतिदिन औसत यात्री 35223 तथा औसत राजस्व 5.40 लाख रुपये रहा.
इसकी तुलना में पिछले 6 दिनों में कुल 2,39,620 यात्रियों ने इससे सफर किया है जिसका राजस्व 37.98 लाख रहा है. इस हिसाब से यात्रियों की औसत संख्या बढ़कर 39336 हो गई है जबकि औसत आय बढ़कर 6.33 लाख रुपये हो गई है. इस प्रकार यात्रियों और राजस्व में औसतन 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 6 दिनों में वस्त्राल-थलतेज रूट पर 1.73 लाख जबकि मोटेरा स्टेडियम-एपीएमसी रूट पर 66567 लोगों ने मेट्रो से यात्रा किया है.
U-20 शिखर सम्मेलन कल से गुजरात में शुरू, अहमदाबाद में दो दिवसीय बैठक का आयोजन
Advertisement