इस्तांबुल: तुर्की और सीरिया में आए भूकंप में अब तक 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत की रेस्क्यू टीम दोनों देशों की मदद के लिए ‘ऑपरेशन दोस्त’ अभियान चला रही है. इस बीच विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि तुर्की में भूकंप प्रभावित अलग-अलग इलाकों में 10 भारतीय फंसे हुए हैं. जब एक भारतीय लापता बताया जा रहा है.
Advertisement
Advertisement
विदेश मंत्रालय के सचिव संजय वर्मा ने कहा कि लापता भारतीय नागरिक माल्टा में तुर्की की व्यापारिक यात्रा पर था, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, उन्होंने कहा कि भारत तुर्की के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन दोस्त के तहत नागरिकों से लगातार संपर्क में है. वर्मा ने कहा कि पिछले दो दिनों से एक भारतीय के लापता होने की खबर मिली है. हम उनके परिवार और बेंगलुरु में उन्हें नौकरी देने वाली कंपनी के संपर्क में हैं.
राहत कार्य में चुनौती
संजय वर्मा ने कहा कि भूकंप प्रभावित इलाकों में राहत कार्य के दौरान कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. रात में तापमान शून्य से नीचे रहने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर, परिवहन और संचार संपर्क भी प्रभावित हो गया है. सेलफोन टावर प्रभावित होने की वजह से लोगों से संपर्क करने में भी परेशानी हो रही है.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि तुर्की में फंसे लोगों की जानकारी के लिए अंकारा में एक विशेष हेल्प डेस्क बनाया गया है. संजय वर्मा ने कहा कि हमें 75 लोगों के फोन आए जिन्होंने दूतावास से जानकारी और सहायता मांगी, उन्होंने कहा कि हमसे संपर्क करने वाले तीन भारतीय अब सुरक्षित घर में पहुंच गए हैं. हमने पहले ही प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्यों के लिए टीमों की प्रतिनियुक्ति कर दी है.
भारत में लॉन्च हुई ट्विटर पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस, महीने भर के लिए देने होंगे 900 रुपए
Advertisement