नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में लंबे समय से खाली पड़े जजों के पद शुक्रवार को पूरी तरह भर गए हैं. कानून मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट में दो नए जजों की नियुक्ति को मंजूरी मिल गई है. जिसमें गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल शामिल हैं. कॉलेजियम ने पिछले महीने उनके नाम की सिफारिश की थी. सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या अब बढ़कर 34 हो गई है.
Advertisement
Advertisement
कुछ दिन पहले पांच जजों की नियुक्ति हुई थी
केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले कॉलेजियम की सिफारिश पर पांच जजों की नियुक्ति को मंजूरी दी थी. सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित किए गए लोगों में राजस्थान से न्यायमूर्ति पंकज मित्तल, पटना से न्यायमूर्ति संजय करोल, मणिपुर से न्यायमूर्ति पीवी संजय कुमार, पटना से न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और इलाहाबाद से न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा शामिल थे.
कौन हैं अरविंद कुमार
मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार का जन्म 14 जुलाई 1962 को हुआ था. अरविंद कुमार ने 13 अक्टूबर 2021 को गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में गुजरात उच्च न्यायालय में कार्यभार संभाला था. वह पहले कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कार्य कर चुके हैं.
अरविंद कुमार ने वर्ष 1987 में एक वकील के रूप में अभ्यास करना शुरू किया था. उन्होंने शुरुआत में लगभग 4 वर्षों तक सिविल कोर्ट, मजिस्ट्रेट कोर्ट, अपीलीय न्यायाधिकरण में सेवा की, इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में वकालत की थी. साल 1999 में उन्हें कर्नाटक उच्च न्यायालय में केंद्र सरकार के अतिरिक्त स्थायी वकील के रूप में नियुक्त किया गया था. 2002 में क्षेत्रीय प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त. उसके बाद उन्हें वर्ष 2005 में भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के रूप में भी नियुक्त किया गया था.
Advertisement