सूरत: सूरत के लोगों और बड़े हीरा कारोबारियों के लिए बेहद उपयोगी एयर इंडिया की सूरत-दिल्ली शाम की फ्लाइट आठ मार्च से बंद हो जाएगी. यह फ्लाइट सूरत से विदेश जाने के लिए सिंगल पीएनआर पर फ्लाइट की सुविधा दे रही थी. फ्लाइट बंद होने से सूरत से सिंगल पीएनआर पर सीधे विदेश जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी. एयर इंडिया की इवनिंग दिल्ली फ्लाइट स्टार एलायंस ग्रुप का हिस्सा है.
Advertisement
Advertisement
दुनिया की 26 प्रमुख एयरलाइंस इस समूह की सदस्य हैं. इन कंपनियों का आपस में टाई-अप है. इससे सिंगल पीएनआर पर विदेश जाना आसान हो जाता है. 8 मार्च के बाद सूरत से दिल्ली के लिए दैनिक शाम की उड़ानें बुक नहीं की जा रही हैं. पहले यह फ्लाइट 82 सीटर थी लेकिन अच्छे रिस्पॉन्स के चलते इसे बढ़ाकर 170 सीटर कर दिया गया था.
स्टार एलायंस में शामिल होने पर मिलता है यह फायदा
एयर इंडिया की इवनिंग फ्लाइट सूरत से दिल्ली जाकर वहां से सिंगल पीएनआर पर अमेरिका, बैंकॉक, थाईलैंड, ब्रसेल्स और अन्य देशों के लिए जा सकते हैं. यह सुविधा स्टार एलायंस के तहत उपलब्ध है. यह एक ग्रुप है, जो सिंगल एयर टिकट के पीएनआर डेटा को मेंटेन करता है. इस समूह में एयर इंडिया, एयर कनाडा, एयर न्यूजीलैंड, लुफ्थांसा, एयर स्विस, टर्किश एयरलाइंस, थाई एयर, एयर चाइना सहित दुनिया भर की कुल 26 कंपनियां शामिल हैं.
हीरा व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा
एयर इंडिया की दिल्ली फ्लाइट बंद होने से यात्रियों को सूरत से दिल्ली जाना पड़ेगा. वहां से आपको अलग टिकट पर विदेशी फ्लाइट पकड़नी होगी. जिससे समय के साथ धन का भी अपव्यय होगा. इसके अलावा लगेज के लिए भी अतिरिक्त चार्ज देना होगा. दो महीने पहले जब दिल्ली के लिए फ्लाइट बंद की गई थी तो सूरत से दिल्ली और वहां से विदेश जाने वाले व्यापारी कम थे. कारोबारी विदेश जाने के लिए मुंबई और अहमदाबाद एयरपोर्ट जाने लगे थे.
PM मोदी ने UP ग्लोबल समिट का किया उद्घाटन, कहा- राज्य में निवेश की अपार संभावनाएं
Advertisement