उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मौजूद जीआईडीसी मैदान में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत का आयोजन किया गया था. इसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया. इस बीच, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि राज्य में गन्ने का मूल्य बढ़ाकर 450 रुपये प्रति क्विंटल किया जाना चाहिए. साथ ही पानी के ट्यूबवेल में मीटर नहीं लगाने देने और पुराने ट्रैक्टरों को बंद नहीं करने की भी घोषणा की,
Advertisement
Advertisement
महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ऐलान करते हुए कहा कि हमारे आंदोलन का अगला पड़ाव दिल्ली होगा. 20 मार्च को दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में आंदोलन किया जाएगा. टिकैट ने केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए यूपी में गन्ने के दाम में 450 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की मांग की. राकेश टिकैत ने कहा कि किसी भी कीमत पर पानी के ट्यूबवेल पर बिजली के मीटर नहीं लगाने दिए जाएंगे और पुराने ट्रैक्टरों भी बंद नहीं होंगे.
राकेश टिकैत ने कहा कि पीएसी नहीं फौजी बुला लो, लेकिन मीटर नहीं लगाने दिया जाएगा. बड़ी-बड़ी कंपनियों को बिजली बेची जा रही है. गरीबों का शोषण हो रहा है. यह कंपनियों की सरकार है. टिकैत ने ऐलान किया कि 26 जनवरी 2024 को देशभर में ट्रैक्टर परेड होगी. किसान संगठन किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है. लेकिन सरकार को किसानों के खिलाफ भी फैसला नहीं लेना चाहिए.
राकेश टिकैत ने कहा- किसानों की जमीन हड़पने की तैयारी की जा रही है
राकेश टिकैत ने किसानों को चेताया कि जमीन छीनी जाने वाली है, गलत तरीके से जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. हमारे आंदोलन का अगला पड़ाव फिर दिल्ली होगा. 20 मार्च से संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में दिल्ली में आंदोलन होगा. अपने अधिकारों के लिए हम 20 साल तक भी लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है. टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर किसान का लड़ाकू विमान है.
वामपंथी उग्रवाद पर कसा नकेल, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम: अमित शाह
Advertisement