गांधीनगर: गुजरात विधानसभा सत्र से पहले आज से निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया है, कार्यशाला का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया. जबकि कार्यशाला का समापन राज्यपाल करेंगे. इस कार्यशाल में पूर्व सीएम और डिप्टी सीएम समेत लोकसभा सांसदों को भी आमंत्रित किया गया है. इस कार्यशाल में विधायकों को 10 अलग-अलग मुद्दों पर ट्रेनिंग दी जाएगी.
Advertisement
Advertisement
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात पूरे देश का ग्रोथ इंजन है. गुजरात गणेश वासुदेव मावलंकर की जन्मस्थली है और पूरे देश ने गुजरात को ग्रोथ इंजन के रूप में स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा ने हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता दिए हैं. विधानसभा भवन ने गुजरात के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है. आज से शुरू हुई कार्यशाला इस विकास प्रक्रिया में सदन के लिए और भी मददगार साबित होगी. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने लोकसभा और विधानसभा को लोकतंत्र का मंदिर बताते हुए कहा कि अपने लोकतांत्रिक मंदिर की पवित्रता बनाए रखना हमारा कर्तव्य है.
गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकर चौधरी ने संसदीय कार्यशाला को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस दो दिवसीय कार्यशाला में 10 से अधिक विषयों पर विभिन्न सत्र का आयोजन किया गया है. इनमें संसदीय लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों की भूमिका, विधायिका की कार्यवाही के भीतर क्या किया जा सकता है और क्या नहीं, तनाव प्रबंधन, स्वस्थ लोकतंत्र के लिए संवैधानिक संस्थाओं की भूमिका, संसदीय विशेषाधिकार और नैतिक मानक, जी-20 में भारत की अध्यक्षता जैसे अहम मुद्दे पर सत्र के चर्चा किया जाएगा.
शंकर चौधरी ने संसदीय कार्यशाला को लेकर जानकारी देते हुए आगे कहा कि सत्र के दौरान चर्चा में विभिन्न विषयों जैसे प्रक्रिया के नियमों के तहत तरीके, कार्यपालिका पर विधायी समितियों का संसदीय नियंत्रण, विधानसभा में वित्तीय मामले, विधानसभा में विधायी प्रक्रिया जैसे मुद्दे शामिल होंगे. इन सभी विषयों का मार्गदर्शन संसद के विशेषज्ञ, और विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ करेंगे.
पाटन: राधनपुर के वाराही हाईवे पर जीप का टायर फटने से हादसा, 6 की मौत
Advertisement