अगरतला: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 60 सीटों पर मतदान जारी है. इस बार विभिन्न दलों के कुल 259 उम्मीदवार अपना राजनीतिक भाग्य आजमा रहे हैं और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा गठबंधन और कांग्रेस-वाम गठबंधन के अलावा नवगठित आदिवासी पार्टी टिपरा मोथा भी मैदान में है. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 9 बजे तक 13.23 फीसदी मतदान हो चुका है.
Advertisement
Advertisement
राज्य में कुल 3,337 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और शाम चार बजे तक मतदान होगा. चुनाव के नतीजे दो मार्च को घोषित किए जाएंगे.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बोरडोवली विधानसभा क्षेत्र के महारानी तुलसीबती गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदान किया. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जनता सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर रही है. हमारे लिए यही चुनौती है कि प्रत्येक क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहे हैं लेकिन ये लोग(विपक्ष) कोशिश करेंगे कि ऐसा न हो.
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान जारी है. त्रिपुरा विधानसभा में विपक्ष के नेता और CPI (M) नेता माणिक सरकार ने अगरतला में वोट डाला.
गौरतलब है कि त्रिपुरा की 60 सीटों वाली विधानसभा के लिए आज सुबह से मतदान जारी है. त्रिपुरा में 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 36 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि आईपीएफटी के उम्मीदवारों ने आठ सीटों पर जीत हासिल की थी.
झारखंड: पलामू के पांकी में दो पक्षों के बीच टकराव, 15 घायल, इंटरनेट सेवा बंद
Advertisement