नई दिल्ली: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 की सभी 60 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. रिजल्ट 2 मार्च को आएगा. मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने की अपील की है.
Advertisement
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं त्रिपुरा के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के पर्व को मजबूत करने का आग्रह करता हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं युवाओं से विशेष रूप से अपील करता हूं कि वे अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करें.
त्रिपुरा में कुल 28,14,584 मतदाता
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, त्रिपुरा की अंतिम मतदाता सूची में 28,13,478 मतदाता हैं. जिनमें से 14,14,576 पुरुष, 13,98,825 महिलाएं और 77 अन्य जेंडर के मतदाता हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी किरण गीते ने कहा कि राज्य में 100 वर्ष से अधिक आयु के 679 और 80 वर्ष से अधिक आयु के 38,039 मतदाता हैं. राज्य में 65,000 से अधिक 18-19 वर्षीय युवा पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. हिंसा की आशंका के बीच सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
बीजेपी 55 सीटों पर चुनाव लड़ रही है
इस चुनाव में बीजेपी ने 55 सीटों पर, माकपा ने 43 सीटों पर, कांग्रेस ने 13 सीटों पर और टिपरा मोथा ने 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अलावा ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस भी यहां चुनाव लड़ रही है और उसने 28 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, 58 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं.
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: 60 सीटों पर वोटिंग जारी, 2 मार्च को परिणाम घोषित किए जाएंगे
Advertisement