अहमदाबाद: गुजरात उच्च न्यायालय की वरिष्ठ न्यायाधीश सोनिया गोकानी ने मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गांधीनगर स्थित राजभवन में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वह गुजरात उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश हैं. हालांकि 25 फरवरी को सेवानिवृत्ति होने की वजह से उनका कार्यकाल सिर्फ 9 दिनों का होगा.
Advertisement
Advertisement
कौन हैं सोनिया गोकानी?
सोनिया गोकानी गुजरात के जामनगर की मूल निवासी हैं और उनका जन्म 26 फरवरी 1961 को हुआ था. सोनिया गोकानी ने माइक्रोबायोलॉजी में बीएससी के बाद एलएलबी और एलएलएम किया है. वह जामनगर की केपी शाह लॉ कॉलेज में अंशकालिक व्याख्याता के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं. इसके अलावा वह पांच साल तक उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम के सदस्य के रूप में भी जिम्मेदारियां निभा चुकी हैं.
10 जुलाई 1995 को सिटी सिविल एंड सेशंस कोर्ट अहमदाबाद में न्यायाधीश के रूप में उनकी नियुक्ति हुई थी. वह 2003 से 2008 तक गुजरात के आतंकवाद विरोधी अधिनियम के तहत विशेष अदालत के न्यायाधीश के रूप में भी सेवा दे चुकी हैं. वह केंद्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत के न्यायाधीश के रूप में भी कार्य किया है. उन्हें 17 फरवरी 2011 को गुजरात उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया और 28 जनवरी 2013 को स्थायी न्यायाधीश बनाया गया था.
PM मोदी ने आदि महोत्सव का किया उद्घाटन, कहा- आदिवासियों के दरवाजे पर जा रही सरकार
Advertisement