नई दिल्ली: गुजरात दंगा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर जारी विवाद के बीच दिल्ली और मुंबई स्थित BBC के मुख्यालय को सील कर दिया गया है. इस कार्रवाई को लेकर भारत में सियासी बयानबाजी तेज हो गई थी. उसके बाद अब इसका असर ब्रिटेन में भी देखने को मिल रहा है. ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि यह घटिया पत्रकारिता का अपमानजनक उदाहरण है और इसे कभी भी प्रसारित नहीं किया जाना चाहिए था.
Advertisement
Advertisement
सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव के सदस्य हैं और हैरो ईस्ट के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि बीबीसी डॉक्यूमेंट्री एक तरह का प्रोपेगेंडा वीडियो है. यह पत्रकारिता का शर्मनाक रूप है जिसमें नरेंद्र मोदी पर हमला किया गया है. यह सच्चाई से बहुत दूर है. इसका प्रसारण बीबीसी द्वारा नहीं किया जाना चाहिए.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री में गुजरात दंगों के कारणों पर विस्तार से नहीं देखा गया. इस तथ्य पर भी ध्यान नहीं दिया गया कि सुप्रीम कोर्ट ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ सभी दावों की पूरी तरह से जांच की और पाया कि इन दावों में किसी तरह की सच्चाई नहीं है.
बीबीसी इंडिया के दिल्ली और मुंबई स्थिति कार्यालयों में हुई आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. यह सुनिश्चित करना बीबीसी इंडिया का काम है कि वे नियमों का पालन करें. उन्हें आयकर विभाग को सभी रिकॉर्ड उपलब्ध कराने चाहिए.
मैं हमेशा बीजेपी समर्थक रहा हूं
ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि जहां तक मेरा संबंध है, मैं लंबे समय से बीजेपी का समर्थक रहा हूं. मैं बीजेपी को ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी की स्वाभाविक सहयोगी के रूप में देखता हूं. यूके में कंजरवेटिव पार्टी और यहां बीजेपी, यही दोस्ती है जिसे हम महत्व देते हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने बतौर मुख्यमंत्री गुजरात को भारतीय अर्थव्यवस्था का पावरहाउस बनाया है. अब पीएम के रूप में उन्होंने भारत की तस्वीर बदल दी है.
विश्व हिंदी सम्मेलन समापन: विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- फिजी बनेगा हिंदी के नेटवर्क का वैश्विक मंच
Advertisement