स्पोर्ट्स डेस्क: बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. चेतन शर्मा ने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को भेज दिया है जिसे शाह ने स्वीकार कर लिया. हाल ही में चेतन शर्मा का एक स्टिंग ऑपरेशन सामने आया था जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था. चेतन शर्मा 7 जनवरी 2023 को BCCI के मुख्य चयनकर्ता बने थे. यह उनका दूसरा कार्यकाल था लेकिन इस बार उनका कार्यकाल सिर्फ 40 दिनों में समाप्त हो गया है.
Advertisement
Advertisement
गौरतलब है कि पिछले मंगलवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में चयन से जुड़े मुद्दों का खुलासा कर विवादों में घिर गए थे. बीसीसीआई ने हाल ही में चेतन शर्मा को दूसरी बार चयन समिति का अध्यक्ष बनाया था. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें पद से हटा दिया गया था.
चेतन शर्मा को एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों पर आरोप लगाते हुए दिखाया गया है, कथित तौर पर कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के साथ बातचीत का भी खुलासा किया गया है. इतना ही नहीं चेतन शर्मा ने आरोप लगाया कि खिलाड़ी 80 से 85 फीसदी फिट होने के बावजूद मैदान में जल्दी वापसी के लिए इंजेक्शन भी लेते हैं.
एनसीए दबाव में स्टार खिलाड़ियों का जारी करता है- चेतन शर्मा
हाल के दिनों में, कुछ खिलाड़ियों को नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने पूरी तरह से फिट घोषित किया है, लेकिन कुछ समय बाद खिलाड़ी फिर से चोटिल हो जाता है. जिस पर चेतन शर्मा ने कहा, “स्टार खिलाड़ियों का फिटनेश टेस्ट एनसीए दबाव में जारी करता है. उसके बाद, चयनकर्ताओं को अपनी पसंद के लिए अंतिम निर्णय लेना होता है. ”
ब्रिटिश सांसद सांसद का बड़ा बयान: BBC डॉक्यूमेंट्री प्रोपेगेंडा, पत्रकारिता का शर्मनाक रूप जिससे…
Advertisement