नई दिल्ली: अडानी-हिंडनबर्ग मामला चर्चा में है. अडानी के मुद्दे पर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. इस बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस पर निशाना साधा है. स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भारत के लोकतंत्र में दखल देने की कोशिश हो रही है.
Advertisement
Advertisement
अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस के आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि एक विदेशी ताकत जिसके केंद्र में जॉर्ज सोरोस हैं, उन्होंने ऐलान किया है कि वे भारत के लोकतांत्रिक ढांचे पर वार करेंगे. उन्होंने ऐलान किया है कि वे PM मोदी को अपने वार का मुख्य बिन्दु बनाएंगे. उन्होंने ऐलान किया है कि वे हिन्दुस्तान में अपनी विदेशी ताकत के अंतर्गत एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगे जो हिन्दुस्तान के हितों का नहीं उनके हितों की रक्षा करेंगे. इसका मुंह तोड़ जवाब हर भारतीय को देना चाहिए.
PM से जुड़ा अडानी घोटाला भारत में लोकतांत्रिक पुनरुत्थान शुरू करता है या नहीं, यह पूरी तरह कांग्रेस, विपक्ष व हमारी चुनाव प्रक्रिया पर निर्भर है।
इसका जॉर्ज सोरोस से कोई लेना-देना नहीं है।हमारी नेहरूवादी विरासत सुनिश्चित करती है कि उन जैसे लोग हमारे चुनाव परिणाम तय नहीं कर सकते।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 17, 2023
कांग्रेस ने भी जॉर्ज सोरोस पर साधा निशाना
देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी जॉर्ज सोरोस के बयान की आलोचना की है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा “PM से जुड़ा अडानी घोटाला भारत में लोकतांत्रिक पुनरुत्थान शुरू करता है या नहीं, यह पूरी तरह कांग्रेस, विपक्ष व हमारी चुनाव प्रक्रिया पर निर्भर है. इसका जॉर्ज सोरोस से कोई लेना-देना नहीं है. हमारी नेहरूवादी विरासत सुनिश्चित करती है कि उन जैसे लोग हमारे चुनाव परिणाम तय नहीं कर सकते.”
जॉर्ज के इस बयान पर शुरू हुआ विवाद
जॉर्ज सोरोस एक बड़े अमेरिकी व्यवसायी हैं. उन्होंने देश में गरमा रहे अडानी के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. सोरोस ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर चुप हैं. लेकिन उन्हें संसद के साथ-साथ विदेशी निवेशकों के सवालों का जवाब देना पड़ेगा. उन्होंने ये बातें म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में कहीं, सोरोस ने कहा कि अडानी का मुद्दा भारत की संघीय सरकार पर मोदी की पकड़ को बहुत कमजोर कर देगा. इसके साथ ही जॉर्ज सोरोस ने आशा व्यक्त की कि भारत में एक लोकतांत्रिक परिवर्तन होगा.
Advertisement