बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान राम मंदिर के निर्माण की घोषणा की है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बजट पेश करते हुए कहा कि रामनगर में राम मंदिर का निर्माण होगा. कर्नाटक विधानसभा में 2023-24 का बजट पेश किया गया. खास बात यह है कि इसी साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले सीएम बोम्मई ने राम मंदिर निर्माणा का ऐलान कर बड़ा दांव खेला है.
Advertisement
Advertisement
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के दूसरे और वर्तमान कार्यकाल में यह भाजपा सरकार का अंतिम बजट होगा. अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सीएम बोम्मई ने बजट पेश किया है. कल्याणकारी योजनाओं और कुछ प्रमुख समुदायों की मांगों को पूरा करने जैसी कुछ महत्वपूर्ण घोषणा करके तमाम समुदाय के लोगों को बजट के तहत साधने की कोशिश की गई है.
राम मंदिर निर्माण का दावा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की तरह कर्नाटक में भी मंदिर बनाने का दावा किया है. बजट सत्र के दौरान घोषणा करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले 2 वर्षों में, कर्नाटक सरकार 1,000 करोड़ रुपये के खर्च के साथ मंदिरों और मठों का व्यापक विकास और नवीनीकरण करेगी.
बजट के विरोध में कांग्रेसी कान में फूल लगाकर पहुंचे
बजट सत्र के दौरान कांग्रेस नेता कान में फूल लगाकर कर्नाटक विधानसभा पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की अगुवाई में कांग्रेसी नेताओं ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने लोगों को धोखा दिया है और अपने 2018 के घोषणापत्र में लोगों से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रही है. कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया के मुताबिक बीजेपी ने 600 वादे किए थे, जिनमें से 10 फीसदी भी पूरे नहीं हुए हैं.
अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज ने अडानी के बहाने PM मोदी पर साधा निशाना, स्मृति ईरानी ने किया पलटवार
Advertisement