स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2023 में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इस सीजन का ओपनिंग मैच 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इस लीग सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे.
Advertisement
Advertisement
आईपीएल 2023 के कार्यक्रम की घोषणा
आईपीएल 2023 में 18 डबल हेडर मैच खेले जाएंगे. आईपीएल की सभी टीमें सात मैच होम ग्राउंड और सात मैच बाहर खिलेंगी. सभी टीमें तीन साल बाद अपने घरेलू मैदान पर कोई मैच खेलती नजर आएंगी.
अगले सीजन के मैच कुल 12 शहरों में खेले जाएंगे. इन शहरों में अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला शामिल हैं. फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
आईपीएल 2023 की नीलामी में टूटे कुछ रिकॉर्ड
आईपीएल 2023 के लिए पिछले साल 23 दिसंबर को हुई नीलामी में कई खिलाड़ियों को रिकॉर्ड बोली लगाकर खरीदा गया था. स्टार इंग्लिश ऑलराउंडर सैम कुर्रन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस बोली के साथ सैम कुर्रन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. इस नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपए में खरीदा है.
तलाटी की 3 हजार से ज्यादा पद के लिए 17 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, नई व्यवस्था लागू करने पर विचार
Advertisement