त्रिपुरा के बाद एक और पूर्वोत्तर भारत के राज्य नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा और 2 मार्च को मतगणना होगी. उससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मॉन में एक सार्वजनिक रैली को संबोधन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, “नागा समुदाय में विशेषकर महिलाओं का जो सम्मान है उसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है. इसलिए हमने फांगनोन कोन्याक को नागालैंड की सबसे पहली महिला सांसद बनाने का काम किया है.”
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस पर जमकर बरसे शाह
नागालैंड के मॉन में चुनाव रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी जब से कांग्रेस के नेता बने, तब से कांग्रेस नेताओं का स्तर नीचे जा रहा. जिस PM ने देश के 80 करोड़ लोगों की ज़िंदगी में खुशी लाए, देश की सुरक्षा दृढ़ की उन के लिए जिस भाषा का प्रयोग हो रहा, मैं उसकी घोर निंदा करता हूं.
इसके अलावा शाह ने कहा कि कांग्रेस के प्रवक्ता ने मोदी जी के लिए जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया है, वह बात कांग्रेस के प्रवक्ता की नहीं बल्कि वह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के स्वभाव के अनुकूल है और उनके द्वारा देश की जनता के सामने की जा रही है. 2019 में भी मोदी जी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, नतीज़ा आपने देखा कि कांग्रेस का विपक्ष का दर्ज़ा भी जाता रहा. जिस प्रकार की भाषा आज इस्तेमाल हुई और जैसी प्रतिक्रिया आ रही, आप 2024 का नतीज़ा देखिएगा, कांग्रेस पार्टी दूरबीन लेकर भी ढूंढने से नहीं मिलेगी.
रूस से जंग के बीच पहली बार कीव पहुंचे जो बाइडेन, बोले- ‘हम यूक्रेन के साथ खड़े हैं’
Advertisement