अहमदाबाद: पेट्रोल-डीजल और सीएनजी की बढ़ती कीमतों के बीच सूरत नगर निगम ने बड़ा फैसला लिया है. 1 अप्रैल से महिलाएं पूरे साल 1000 रुपए में सिटी बसों में सफर कर सकेंगी. सूरत नगर निगम ने महिलाओं को सस्ती परिवहन सेवा देने का निर्णय लिया है. 1000 रुपये देकर महिलाएं एक साल यात्रा कर सकेंगी. सूरत नगर निगम के मुताबिक, 1 अप्रैल से सरल पास योजना के जरिए महिलाएं सार्वजनिक परिवहन में असीमित यात्रा कर सकेंगी. छात्रों और बुजुर्गों के बाद अब नगर निगम ने इसका लाभ महिलाओं को भी देने का फैसला किया है. महिलाओं के लिए यह रियायत इलेक्ट्रिक बसों में भी मिलेगी.
Advertisement
Advertisement
सूरत की मेयर हेमाली बोगावाला ने कहा कि इससे महिलाएं कम रुपये खर्च कर यात्रा कर सकेंगी. नगर निगम को इस फैसले के बाद पास धारकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. अभी तक इसका लाभ सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को मिल रहा था. नगर पालिका का यह फैसला अगले वित्तीय वर्ष की शुरुआत यानी एक अप्रैल से लागू होगा. सूरत में नगर निगन की अपनी बस सेवा है. सूरत नगर निगम को उम्मीद है कि इस घोषणा के बाद बीआरटीएस की सवारियां बढ़ेंगी. अगर कोई महिला तीन महीने का पास बनाती है तो उसे 300 रुपये देने होंगे. अगर वह छह महीने का पास बनवाती है तो इसके लिए उसे 500 रुपये देना होगा.
2.70 रुपये प्रति दिन यात्रा
सूरत नगर निगम द्वारा की गई घोषणा की सराहना की जा रही है, जिससे सार्वजनिक परिवहन सेवा को मजबूती मिलने की उम्मीद है. नगर पालिका की इस घोषणा को रोजाना के हिसाब से देखा जाए तो सूरत महानगर पालिका को एक दिन के यात्रा के लिए सिर्फ पौने तीन रुपये का भुगतान करना होगा. इतना ही नहीं एक बार पास बन जाने के बाद बार-बार टिकट लेने का झंझट भी खत्म हो जाएगा. सूरत नगर निगम की मेयर और कमिश्नर दोनों महिला हैं. मेयर का पद हेमाली बोगावाला के पास है जबकि कमिश्नर आईएएस शालिनी अग्रवाल हैं. सूरत नगर निगम पर बीजेपी लंबे समय से कब्जा जमा रखा है. पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस का सूपड़ासाफ कर अब विपक्ष में आ गई है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा की है.
मोदी-रूपाणी से आगे निकले भूपेंद्र पटेल, अब 33 लाख की कार में सफर करेंगे मुख्यमंत्री
Advertisement