नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कई मुद्दे का खुलासा किया. जयशंकर ने कहा कि मेरे पिता सरकारी अधिकारी थे और वो 1979 में जनता सरकार में सचिव बने थे लेकिन उन्हें सचिव पद से हटा दिया गया था. 1980 में वे रक्षा उत्पादन सचिव थे. जब इंदिरा गांधी दोबारा चुनी गईं थीं तब उन्होंने उनको पद से हटा दिया था. वे काफी ज्ञानी थे, शायद यही दिक्कत थी. मैंने इस पार्टी को इसलिए चुना क्योंकि ये पार्टी देश की भावनाओं को अच्छे से समझती है. आप जब कैबिनेट का हिस्सा होते हैं तो आपको बहुत कुछ जानने को मिलता है.
Advertisement
Advertisement
चीन सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
विदेश मंत्री ने बातचीत में आगे कहा कि कभी कहा जाता है कि सरकार रक्षात्मक है, कभी कहा जाता है कि सरकार उदार हो रही है. अगर हम उदार हैं तो LAC पर आर्मी को किसने भेजा? राहुल गांधी ने आर्मी को नहीं भेजा, नरेंद्र मोदी ने भेजा. मैं सबसे लंबे समय तक चीन का राजदूत रहा और बॉर्डर मु्द्दों को डील कर रहा था. मैं ये नहीं कहूंगा कि मुझे सबसे अधिक ज्ञान है मगर मैं इतना कहूंगा कि मुझे इस(चीन) विषय पर काफी कुछ पता है. अगर उनको(राहुल गांधी) चीन पर ज्ञान होगा तो मैं उनसे भी सीखने के लिए तैयार हूं.
हमारी सरकार सीमा विवाद को लेकर गंभीर
उन्होंने कहा कि मैं बताना चाहता हूं कि चीन ने 1962 में हमारी ज़मीन के एक टुकड़े पर कब्ज़ा कर लिया था और अब आप (विपक्ष) 2023 में मोदी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि चीन उस ज़मीन पर ब्रिज बना रहा है जिस पर चीन ने 1962 में कब्ज़ा कर लिया था. सभी कहते हैं कि हमें सीमा पर इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करना चाहिए तो आपने(कांग्रेस) ऐसा क्यों नहीं किया? मैंने सीमा पर इंफ्रास्ट्रक्चर का बजट देखा. मोदी सरकार में बजट 5 गुणा बढ़ा है. 2014 तक यह 3-4 हजार करोड़ था और आज यह 14 हजार करोड़ है. हमारी सरकार इसको लेकर गंभीर है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर के मुताबिक हमारे US से अच्छे संबंध हैं सामान्यतः पश्चिम से हैं, और यह राष्ट्रहित में है. पिछले दशक में आप देख सकते हैं कि विश्व में काफी बदलाव हुआ है. आप देख सकते हैं कि रूस के साथ हमारे कितने मजबूत संबंध हैं. रूस और यूक्रेन युद्ध से हमारे संबंध में कोई असर नहीं पड़ा. हमारे संबंध चीन को छोड़कर सभी बड़ी ताकतों से अच्छे हैं. चीन के साथ हमारे संबंध इसलिए अच्छे नहीं है क्योंकि उसने कई समझौते तोड़े हैं.
संजय राउत ने फिर कसा तंज, कहा- चल रही है मसाला फिल्म, जिसे दिल्ली से डायरेक्ट किया जा रहा है
Advertisement