अमरेली: अमरेली में 3.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. अमरेली जिले में भूकंप के झटके लगातार आ रहे हैं, अमरेली में आज फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. एपिसेंटर अमरेली से 44 किलोमीटर दूर दर्ज किया गया है.
Advertisement
Advertisement
पिछले कुछ समय से अमरेली के खंभा और सावरकुंडला इलाके में भूकंप के हल्के झटके आ रहे हैं. अमरेली से 44 किमी पश्चिम में आज सुबह 3.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. हालांकि राहत की बात यह है कि इससे कोई जनहानि नहीं हुई.
गौरतलब है कि अमरेली जिले के कुछ इलाकों में पिछले कुछ समय से भूकंप के हल्के झटके लगातार महसूस किए जा रहे हैं. भूकंप के डर की वजह से स्थानिक लोगों को जंगली जानवरों के खौफ के साए में रात अपने घरों के बाहर बिताना पड़ रहा है. इन भूकंप के झटकों से सावरकुंडला और खंभा तालुका के ग्रामीण इलाकों के लोग लगातार दहशत में हैं. कुछ दिन पहले रात करीब 9 बजे इस इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जिसकी वजह से स्थानिक लोगों में भय का माहौल फैल गया था.
सावरकुंडला तालुका के आसपास ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग जब रात का खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच आए भूकंप के झटकों से लोगों की नींद उड़ गई और उन्हें रात बाहर बिताने को मजबूर होना पड़ा.
कक्षा 1 से 8 तक के लिए अनिवार्य होगा गुजराती विषय, विधानसभा सत्र में सरकार लाएगी विधेयक
Advertisement