नई दिल्ली: रायपुर में कांग्रेस के अधिवेशन में जा रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को फ्लाइट से दिल्ली में उतार दिया गया है. पवन खेड़ा के साथ मौजूद सभी कांग्रेसियों को भी विमान से उतार दिया गया. इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस नेताओं ने फ्लाइट में ही बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इतना ही नहीं मिल रही जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेसी नेताओं ने विमान के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं. छत्तीसगढ़ के रायपुर में 24 से 26 फरवरी तक कांग्रेस पार्टी की 75वां अधिवेशन होने वाला है.
Advertisement
Advertisement
एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे कांग्रेसी नेता
इंडिगो के विमान में मौजूद एक यात्री ने बताया कि पवन खेड़ा विमान से रायपुर जा रहे थे. इसके बाद स्टाफ ने उन्हें बताया कि उनके खिलाफ डीसीबी का नोटिस आया है. यह भी कहा गया कि उनके खिलाफ हजरतगंज थाने में मामला दर्ज है इसलिए वह इस फ्लाइट से यात्रा नहीं कर सकते हैं.
तानाशाह सरकार हमारे अधिवेशन से डरती है – कांग्रेस
कांग्रेस नेता सुप्रिया ने इस मामले को लेकर कहा कि पवन खेड़ा पर यह कार्रवाई किस धारा के तहत की गई है. वे आम नागरिक की तरह फ्लाइट से यात्रा क्यों नहीं कर सकते है. भाजपा हमारे अधिवेशन से डरती है. पहले ईडी भेजा और अब यह किया.
PM मोदी के पिता पर की थी विवादित टिप्पणी
पवन खेड़ा पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी का पूरा नाम लेते हुए उनके पिता के नाम का गलत उच्चारण किया था. एक बार उन्होंने अपनी गलती सुधार ली, लेकिन फिर उन्होंने गलत नाम का इस्तेमाल कर ताना मारा. इससे नाराज वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस आयुक्त आवास पहुंचकर खेड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
PM मोदी ने हरित बजट के पहले वेबिनार को किया संबोधित, बोले-भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य का शिलान्यास
Advertisement