असम के दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग थाने में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले के सिलसिले में पवन खेड़ा की रिमांड लेने के लिए असम पुलिस की एक टीम दिल्ली में खेड़ा को गिरफ्तार किया था. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने खेड़ा को बड़ी राहत देते हुए अंतरिम जमानत दे दी है. लेकिन उनकी गिरफ्तारी को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.
Advertisement
Advertisement
इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार राज्य में हमको परेशान कर रही है कि हम ठीक से आयोजन न कर पाएं, इसके लिए हमारे कार्यकर्ताओं के घर में छापेमारी की गई. 3 कार्यालय में कल फिर से छापेमारी की गई थी. दूसरी तरफ कांग्रेस के हमारे नेताओं को यहां आने से रोका जा रहा है. पवन खेड़ा को प्लेन से उतारा जाने का मतलब यह है कि भाजपा कांग्रेस के महाधिवेशन से डर गई है.
इस मामले को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पवन खेड़ा को प्लेन से जिस रूप से निकाला गया, इसकी जितनी निंदा करें वो कम है. ये घटना दुनियाभर में हमारे देश की बदनामी करवाएगी. देश में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बनती जा रही है. महंगाई, बेरोजगारी पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और तनाव, हिंसा बढ़ती जा रही है. वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हेमंत बिस्वा सरमा जी ने असम में एक फर्जी FIR दर्जकर पवन खेड़ा को गिरफ्तार करवाया है. पवन खेड़ा का कसूर क्या है? हम इसके खिलाफ कानूनी तरीके और राजनीतिक तरीके से लड़ेंगे.
सपा-शिवसेना ने भी मोदी सरकार पर साधा निशाना
पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के साथ जो किया गया वो निंदनीय है. इस तरह की कार्रवाई तब की गई जब वो विमान में बैठने जा रहे थे. ये बीजेपी की कोई नई रणनीति नहीं है क्योंकि जब मैं प्रयागराज जाना चाहता था तब इन्होंने मुझे भी विमान में चढ़ने नहीं दिया था. BJP कानून नहीं मानती. वहीं इस मामले को लेकर संजय राउत ने कहा कि पवन खेड़ा ने बताया कि उनकी ज़ुबान फिसल गई थी. ऐसा लग रहा है कि असम पुलिस इंतज़ार कर रही थी कि कब वह छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के महाअधिवेशन में जाएं और हम उनको हवाई अड्डे से गिरफ़्तार करें और बड़ी खबर बने. यह बड़ी खबर बनाने के लिए उनको गिरफ़्तार किया है.
पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, यूपी और असम पुलिस को जारी किया नोटिस
Advertisement