केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के बल्लारी में विजय संकल्प समावेश नामक जनसभा को संबोधित करते हुए इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. इतना ही नहीं रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कांग्रेस और जेडीएस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस की आपसी लड़ाई पर चुटकी लेते हुए कहा कि सीएम पद के लिए डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धारमैया दोनों आपस में लड़ रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
इतना ही नहीं अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और JDS दोनों ही परिवारवादी पार्टियां हैं. JDS को दिया गया आपका एक-एक वोट कांग्रेस को जाने वाला है और कांग्रेस को दिया गया एक-एक वोट सिद्धारमैया और दिल्ली का एटीएम बनी उनकी सरकार को जाने वाला है. इतना ही नहीं शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने PFI पर प्रतिबंध लगा दिया. जब कांग्रेस का शासन था, तो PFI के खिलाफ 1,700 मामले वापस ले लिए गए थे.
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव कुछ महीने दूर हैं. लेकिन चुनाव को लेकर राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. कांग्रेस जहां भारत जोड़ यात्रा के बाद हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के जरिए पार्टी को मजबूत करने की कोशिश कर रही है, वहीं जेडीएस भी पंचरत्न रथ यात्रा के जरिए लोगों का विश्वास जीतने जा रही है. जन संकल्प यात्रा के जरिए बीजेपी सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है.
अमित शाह को धमकी देने वाला अमृतपाल सिंह कौन? जिसके समर्थकों ने पंजाब में जमकर बवाल काटा
Advertisement