गांधीनगर: कोरोना वैक्सीन को लेकर गुजरात में एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है. जूनागढ़ में बॉलीवुड अभिनेत्रियों और क्रिकेटरों के नाम पर कोरोना वैक्सीन का प्रमाणपत्र बना कर इस काम से जुड़े लोगों ने अपना टार्गेट पूरा किया है ऐसा माना जा रहा है. जया बच्चन के अलावा, जूही चावला, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का कोरोना प्रमाणपत्र जूनागढ़ में ही बना था. कोरोना वैक्सीनेशन के 100 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के लिए ऐसे प्रमाण पत्र जारी किया गया है.
Advertisement
Advertisement
मामला अब स्वास्थ्य अधिकारी और जिला कलेक्टर तक पहुंची गई है. जिला कलेक्टर ने कहा कि इस पूरे मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
गुजरात के विसावदर और भेंसाण इलाके में फिल्म अभिनेत्री और क्रिकेटरों के नाम का प्रमाण पत्र पाया गया, स्वास्थ्य विभाग ने सेलिब्रिटी के नाम पर टीकाकरण का प्रमाण पत्र मिलने के मामले की जांच का आदेश दे दिया है. मिल रही जानकारी के अनुसार जूनगढ़ जिला के अधिकारियों को कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने का दबाव था, इतना ही नहीं कुछ अधिकारी यह भी कह रहे थे कि किसी भी हालत में लक्ष्य पूरा होना ही चाहिए. जिसके चलते कई जगहों पर इसी तरीके की धांधली की गई थी.
इस तरह के प्रमाण पत्र कई लोगों को जारी किए गए हैं. केंद्रों से प्रतिष्ठित व्यक्तियों के नाम का प्रमाणपत्र मिलने के बाद सवाल उठने लगा है कि क्या इस तरीके की धांधली सिर्फ जुनागढ़ तक सीमित है या फिर पूरे सौरष्ट्र में इसी तरीके का खेल हुआ है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है.
कर्नाटक में कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा- CM पद के लिए इनके नेता आपस में ही लड़ रहे
Advertisement