गांधीनगर: वित्त मंत्री कनुभाई देसाई गुजरात विधानसभा में वर्ष 2023-24 का बजट पेश कर रहे हैं. भूपेंद्र पटेल सरकार का यह दूसरा बजट है. गुजरात सरकार ने इस साल 3 लाख 1 हजार 22 करोड़ का बजट पेश किया गया है. गुजरात के वित्त मंत्री के रूप में कनुभाई देसाई ने लगातार तीसरी बार बजट विधानसभा के पटल पर पेश किया. गौरतलब है कि विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो चुका है. गुजरात विधानसभा का बजट सत्र 29 मार्च को समाप्त होगा.
Advertisement
Advertisement
शिक्षा के लिए सबसे ज्यादा बजट आवंटित
इस बजट में सबसे ज्यादा बजट शिक्षा विभाग के लिए आवंटित किया गया है. शिक्षा विभाग को 43651 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. 8वीं के बाद भी आरटीई में पढ़ने वाले बच्चे को मुफ्त शिक्षा मिलेगी. इसके अलावा गुजरात के बजट में 4 नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए गए हैं. आपको बता दें गुजरात के अरावली, छोटा उदयपुर, महिसागर और डांग में नए कॉलेज बनेंगे.
किसानों को भी राहत
गुजरात सरकार ने बजट में कृषि, किसान कल्याण एवं सहकारिता विभाग के लिए 21,605 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इसके अलावा ट्रैक्टर और कृषि यंत्रों की सहायता के लिए 615 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. इसके अवाला वित्त मंत्री ने बजट में घोषणा करते हुए कहा कि, गुजरात में मजदूरों को पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए गुजरात में 150 नए केंद्र खोले जाएंगे. इसके अलावा वित्त मंत्री देसाई ने मौजूदा टैक्स में किसी भी वृद्धि या कमी की घोषणा नहीं की है.
रायपुर में आज से कांग्रेस की 85वीं राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू, आगामी चुनाव पर किया जाएगा मंथन
Advertisement