छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरू हो गया है. यह अधिवेशन अगले तीन दिनों तक चलेगा. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, राहुल गांधी, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी समेत पार्टी के कई बड़े नेता शिरकत करेंगे. इस अहम बैठक में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर मंथन किया जाएगा. इस अधिवेशन का नाम ‘हाथ से जोड़ो हाथ’ रखा गया है.
Advertisement
Advertisement
कुल 6 विषयों पर होगी चर्चा
अगले सत्र का एजेंडा भी इसी अधिवेशन में तय किया जाएगा. अधिवेशन के समापन पर एक बड़ी रैली की योजना बनाई गई है. अधिवेशन में छह विषयों पर आपस में चर्चा कर आगे की रणनीति तय करेगी. इन छह विषयों में राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय मामले, आर्थिक, सामाजिक न्याय, किसान, युवा, शिक्षा और रोजगार शामिल हैं. इसके साथ ही पार्टी के संविधान पर भी चर्चा होगी.
मिल रही जानकारी के अनुसार कांग्रेस के इस अधिवेशन में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के अलावा छह राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति भी इसी में तय की जाएगी. राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना जैसे राज्य कांग्रेस के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं.
NDA सरकार का रिवर्स काउंटडाउन शुरू- सचिन पायलट
छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन चल रहा है. अधिवेशन में हिस्सा लेने पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस अधिवेशन से कांग्रेस में एक नया संदेश जाएगा और रायपुर से AICC का अधिवेशन देश की राजनीति में एक अहम जगह रखता है. यहां पर प्रस्ताव पारित होंगे और जो संदेश जाएगा उसे हम जन-जन तक पहुंचाएंगे. 2024 के लिए NDA सरकार का रिवर्स काउंटडाउन यहां से शुरू होता है.
गुजरात के वित्तमंत्री कनुभाई देसाई ने 3 लाख 1 हजार 22 करोड़ का बजट किया पेश
Advertisement