नई दिल्ली: दिल्ली में सरकार और उपराज्यपाल के बीच तल्खी बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों ने अपने विभागीय सचिवों को पत्र लिखकर सीधे उपराज्यपाल के आदेश का पालन नहीं करने, बल्कि प्रभारी मंत्री को इसकी जानकारी देने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं केजरीवाल सरकार ने ट्रांजैक्शन ऑफ बिजनेस रूल्स (टीबीआर) का सख्ती से पालन करने का भी निर्देश दिया है.
Advertisement
Advertisement
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा- सचिवों को सीधे आदेश जारी कर एलजी टीबीआर और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के नियम 49 और 50 का उल्लंघन कर रहे हैं. एलजी के ऐसे अवैध आदेश को लागू करना टीबीआर के नियम 57 का उल्लंघन माना जाएगा. एलजी का विभागों को सीधे आदेश देना संविधान और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है.
पिछले महीने केजरीवाल कानून की किताब लेकर एलजी से मिलने पहुंचे थे
शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड जाने से रोकने के मुद्दे पर पिछले महीने दिल्ली में राजनीति गरमा गई थी. उसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एलजी वीके सक्सेना से मिलने कानून की किताब लेकर पहुंचे थे. एलजी से मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि हम साथ मिलकर काम करना चाहते हैं.
एलजी से मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से हम लोग देख रहे हैं कि दिल्ली सरकार के काम में उनकी दखलअंदाजी बढ़ती जा रही है, जिससे दिल्ली की जनता का काम नहीं हो पाता, आज वह उपराज्यपाल से मिलने आए थे. मैं देश के संविधान, जीएनसीटी अधिनियम सहित कुछ कानून की किताबें लेकर आया था.
तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, टेक-ऑफ के दौरान हादसा
Advertisement