गांधीनगर: गुजरात विधानसभा में बजट पेश होने के बाद बजट पर चर्चा की जा रही है. इस सत्र के दौरान राज्य सरकार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य सरकार ने पिछले दो साल में पेट्रोल से 12048.7 करोड़ और डीजल से 26682 करोड़ की कमाई की है. जबकि सीएनजी से 389 करोड़ और पीएनजी से 126 करोड़ की गुजरात सरकार ने कमाई की है. गौरतलब है कि राज्य सरकार पेट्रोल पर 13.7 फीसदी, डीजल पर 14.9 फीसदी और सीएनजी और पीएनजी पर 15 फीसदी टैक्स वसूल रही है.
Advertisement
Advertisement
सरकार ने विधानसभा में सवाल का दिया जवाब
विधानसभा सदन में एक सवाल के जवाब में राज्य सरकार ने लिखित में कहा कि पेट्रोल से 2021 से 2022 तक 6040.01 करोड़ रुपये का राजस्व हुआ, जबकि डीजल से 2021 से 2023 तक 12731.79 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है. इसके अलावा 2021 से 2022 तक सीएनजी से 191.75 करोड़ रुपए की आय हुई है. वहीं पीएनजी से साल 2021 से 2022 तक 68.31 करोड़ की कमाई की है.
पेट्रोल पर 13, डीजल पर 14 और सीएनजी-पीएनजी पर 15 फीसदी टैक्स
सवाल के जवाब में राज्य सरकार ने आगे कहा कि पेट्रोल से 2022 से 2023 तक कुल आय 6008.69 करोड़, डीजल से 2022 से 2023 तक कुल 13951.27 करोड़ की आय हुई है. वहीं 2022 से 2023 तक सीएनजी से 198.44 करोड़ और इस दौरान पीएनजी से 58.09 करोड़ का राजस्व गुजरात सरकार को प्राप्त हुआ है. कुल राशि की बात करें तो पेट्रोल से 12048.7 करोड़ और डीजल से 26682 करोड़ की कमाई हुई है. जबकि सीएनजी ने 389 करोड़ और पीएनजी ने 126 करोड़ रुपए की कमाई की है. राज्य सरकार पेट्रोल पर 13.7 फीसदी और डीजल पर 14.9 फीसदी टैक्स वसूलती है. जबकि सरकार सीएनजी और पीएनजी पर 15 फीसदी टैक्स वसूलती है.
Advertisement