कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को 7 दिन के दौरे पर ब्रिटेन पहुंच गए हैं. वह आज यहां कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल में भाषण देंगे. इस भाषण के दौरान राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के अपने अनुभव भी साझा करेंगे. कैम्ब्रिज के बिजनेस स्कूल के छात्र रह चुके राहुल गांधी ‘लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी’ विषय पर छात्रों को संबोधित करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल यहां प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित करेंगे.
Advertisement
Advertisement
राहुल नए लुक में कैंब्रिज पहुंचे हैं. एक फैन ने उनके साथ एक फोटो शेयर की है. इसमें राहुल सेट दाढ़ी, कोट और टाई में नजर आ रहे हैं. 7 सितंबर 2022 को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा लगभग 6 महीने तक चली थी जिसके बाद राहुल का रूप बदल गया है.
राहुल गांधी ने 16 फरवरी को कैंब्रिज विश्वविद्यालय में अपने भाषण को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी थी. उन्होंने कहा कि मैं भाषण देने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि मुझे अंतरराष्ट्रीय मुद्दों, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, डेटा और लोकतंत्र पर दुनिया के कुछ बेहतरीन लोगों से बातचीत करने का मौका मिलेगा.”
राहुल गांधी ने इससे पहले मई 2022 में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी का दौरा किया था. यहां उन्होंने आइडियाज फॉर इंडिया विषय पर भाषण दिया था. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार संसद और चुनाव आयोग जैसी देश की संवैधानिक संस्थाओं को अपना काम नहीं करने दे रही है. बीजेपी ने उनके बयान पर आपत्ति जताई थी और सवाल पूछा गया कि देश के प्रधानमंत्री पर विदेश में ऐसा बयान क्यों दिया गया? इस मामले को लेकर काफी विवाद भी हुआ था.
सिसोदिया की गिरफ्तारी को कांग्रेस ने ठहराया जायज, माकन बोले- यह भ्रष्टाचार नहीं तो क्या है?
Advertisement