नई दिल्ली: पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. त्रिपुरा और नगालैंड में भाजपा गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. जबकि मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. मेघालय में भी भाजपा गठबंधन के साथ सरकार बनाने वाली है. इस बीच नतीजे सामने आने के बाद कल शाम पीएम मोदी भाजपा कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
Advertisement
Advertisement
भाजपा मुख्यालय से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में भाजपा मुख्यालय ऐसे अनेक अवसरों का साक्षी बना है, आज हमारे लिए जनता को विनम्रता से नमन करने का एक और अवसर आया है. मैं त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड की जनता का सिर झुकाकर आभार व्यक्त करता हूं. इन राज्यों की जनता ने हमारे साथी सहयोगियों को भरपूर आशीर्वाद दिया है. दिल्ली में भाजपा के लिए कार्य करना कठिन नहीं है लेकिन नॉर्थ ईस्ट में हमारे कार्यकर्ताओं ने दोगुनी मेहनत की है, उनके मेहनत की मैं सराहना करता हूं और धन्यवाद करता हूं.
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव दिलों की दूरी समाप्त होने के साथ नई सोच का प्रतिबिंब है. अब नॉर्थ ईस्ट न ही दिल्ली से दूर है और न ही दिल से दूर है. यह नया युग और नया इतिहास रचे जाने का पल है. चुनाव जीतने से ज्यादा मुझे संतोष है कि PM के कार्यकाल में बार-बार नॉर्थ ईस्ट जाकर के लोगों के दिलों को जीता.
समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे कुछ शुभचिंतक भी हैं जिन्हें इससे तकलीफ है कि आखिर भाजपा के जीतने का राज़ क्या है? अभी तक के परिणाम तक मैंने टीवी तो नहीं देखी और यह भी नहीं देखा कि EVM को गाली पड़नी शुरू हुई है या नहीं. ये कट्टर लोग कहते हैं मर जा मोदी… मर जा मोदी और देश कह रहा है मत जा मोदी… मत जा मोदी.
शाहरुख खान की सुरक्षा में सेंध, गुजरात से आए 2 अज्ञात लोग मन्नत में तीसरी मंजिल पर पहुंचे, केस दर्ज
Advertisement