अहमदाबाद: अहमदाबाद में 70 सहित राज्य के 800 सीएनजी पंप मालिकों ने 3 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की थी, क्योंकि राज्य में सीएनजी बेचने वाले डीलरों का मार्जिन 55 महीनों तक नहीं बढ़ा था. हालांकि अब यह हड़ताल स्थगित कर दी गई है. गांधीनगर में फेडरेशन ऑफ गुजरात पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सदस्यों, तेल कंपनियों के प्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों के बीच एक बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है. गुजरात के सीएनजी पंप संचालकों ने तीन मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की थी. कई वर्षों से उनके डीलर मार्जिन में वृद्धि नहीं हुई है. इसी के चलते संचलाकों ने सख्त कदम उठाते हुए आज यानी 3 मार्च की सुबह सात बजे से अनिश्चितकाल के लिए अपने पंप बंद करने का निर्णय लिया था.
Advertisement
Advertisement
तेल कंपनियों और सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में क्या हुआ?
फेडरेशन ऑफ गुजरात पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सदस्यों, तेल कंपनियों के प्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद एफजीडीपीए के अध्यक्ष अरविंद ठक्कर ने कहा कि करीब दो घंटे तक चली बैठक में संतोषजनक आश्वासन दिया गया है. इसके बाद हमने हड़ताल स्थगित करने का फैसला किया है. बैठक में हमारी मांगों को इस माह के अंत तक पूरा करने का आश्वासन दिया गया है.
दी थी हड़ताल की धमकी
फेडरेशन ऑफ गुजरात पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अधिकारियों ने कहा था कि 55 महीनों में सीएनजी की दरें और परिचालन लागत में वृद्धि हुई है. तेल कंपनी डीलरों से सीएनजी का एडवांस बिल बनाकर पैसे वसूलती है. सरकार को बार-बार रिपोर्ट देने के बावजूद डीलरों को मार्जिन राशि नहीं दी जा रही है. जिसकी वजह से अब सीएनजी पंप चालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतरने का ऐलान किया है. तेल कंपनियों की 35 करोड़ की बकाया राशि का भुगतान डीलरों को करने पर हड़ताल का फैसला टल सकता है. अब जानकारी सामने आ रही है कि सरकारी अधिकारियों ने मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया है जिसकी वजह से हड़ताल स्थगित हो गई है.
सुसाइड स्पॉट बना अहमदाबाद का CTM ब्रिज, एक और महिला ने की आत्महत्या
Advertisement