नई दिल्ली: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने अमेरिकन बार एसोसिएशन इंडिया कॉन्फ्रेंस 2023′ में लॉ इन एज ऑफ ग्लोबलाइजेशन: कन्वरजेंस ऑफ इंडिया एंड वेस्ट विषय पर अपना व्याख्यान देते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में वैश्विक और स्थानीय का अद्भुत सामंजस्य है. कई देशों ने हमारे संविधान और उसकी मूल भावनाओं को अपने संविधान का आधार बनाया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज के इस दौर में सच पीड़ित हो गया है.
Advertisement
Advertisement
अधिवेशन का विषय क्या था?
अमेरिकन बार एसोसिएशन इंडिया कॉन्फ्रेंस 2023′ में लॉ इन एज ऑफ ग्लोबलाइजेशन: कन्वरजेंस ऑफ इंडिया एंड वेस्ट विषय पर अपना व्याख्यान देते हुए सीजेआई ने सोशल मीडिया को लेकर कहा कि फेक न्यूज के दौर में सच पीड़ित हो गया है. आप किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा ट्रोल किए जाने के जोखिम में हैं जो आपके किसी भी कार्य के लिए आपसे सहमत नहीं है. लोगों में धैर्य और सहनशीलता की कमी बढ़ गई है.
CJI ने संविधान के बारे में क्या कहा?
संविधान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब इसका मसौदा तैयार हुआ था तो संविधान निर्माताओं को यह नहीं पता था कि हम किस दिशा में विकास करेंगे. उस समय न प्राइवेसी थी, न इंटरनेट, न एल्गोरिद्म और न ही सोशल मीडिया का दौर था. CJI ने कहा कि वैश्वीकरण ने अपने ही असंतोष को जन्म दिया है.
गुजरात विधानसभा के बाहर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, कंधे पर गैस सिलेंडर लेकर पहुंचे अमित चावड़ा
Advertisement