गांधीनगर: मोरबी झूलता पुल दुर्घटना मामले में जेल की हवा खा रहे जयसुख पटेल की अंतरिम जमानत याचिका पर आज मोरबी सत्र न्यायालय में सुनवाई हुई. मोरबी के जिला एवं सत्र न्यायालय में दोनों पक्ष की ओर बहस पुरी हो गई है. जयसुख पटेल की जमानत याचिका पर अदालत 7 मार्च को अपने फैसला सुनाएगी.
Advertisement
Advertisement
जयसुख पटेल के वकील ने याचिका की सुनवाई के दौरान कोर्ट में दलील दिया कि बैंक के काम और पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए जयसुख पटेल को अंतरिम जमानत मिलनी चाहिए. गौरतलब है कि बीते दिनों गुजरात हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए जयसुख पटेल को पीड़ित की मदद के लिए मुआवजा देने का आदेश दिया था. वहीं कोर्ट में लोक अभियोजक द्वारा यह तर्क दिया गया कि जयसुख पटेल तीन महीने से फरार था और एक महीने से जेल में है. मुआवजा देने के लिए जयसुख पटेल जमानत नहीं दी जानी चाहिए. उसके जेल में होने के बाद भी कंपनी का कामकाज चल रहा है. दोनों पक्ष की दलील सुनने के बाद कोर्ट अब जमानत याचिका पर 7 मार्च को अपना फैसला सुनाएगी.
मोरबी हादसा मुआवजे के मुद्दे पर हाईकोर्ट ने दिया अहम आदेश
इससे पहले मोरबी ब्रिज हादसे में मुआवजे के मुद्दे पर हाईकोर्ट ने अहम आदेश दिया था. गुजरात हाईकोर्ट ने ओरेवा कंपनी को मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने का आदेश दिया था. इतना ही नहीं हादसे के प्रत्येक घायलों को दो लाख का भुगतान करने का भी आदेश दिया था. जबकि इस हादसे की वजह से जो 7 बच्चे अनाथ हो गए हैं उनकी देखभाल करने का आदेश सुनाया था. फैसला सुनाते हुए गुजरात हाईकोर्ट ने कहा कि कंपनी को मुआवजा देकर यह नहीं समझना चाहिए की पुलिस की कार्रवाई से राहत मिलेगी. केस की कार्यवाही और मुआवजे से कोई लेना-देना नहीं है.
मोरबी पुल गिरने से 135 लोगों की मौत
गौरतलब है कि 30 अक्टूबर 2022 को मोरबी में झुलता पुल गिरने से 135 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इस त्रासदी ने 1979 में मच्छू बांध आपदा की याद दिला दी थी. पुल की मरम्मत का ठेका घड़ी बनाने वाली एक कंपनी को दिया गया था, जिसकी लापरवाही से कई लोगों की जान चली गई थी. यह त्रासदी उस समय हुई जब गुजरात में विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस त्रासदी पर दुख व्यक्त किया और तुरंत मोरबी पहुंचकर मरीजों से मिले और मृतकों के परिजनों को मुआवजे की घोषणा की. छठ पूजा के दिन पुल पर भारी भीड़ जमा होने के कारण तार टूट गया और पुल नदी में गिर गया था. हादसे के वक्त पुल पर करीब 500 लोग मौजूद थे.
गुजरात में मौसम का बदला मिजाज, अंबाजी-छत्राल और मालपुर समेत कुछ इलाकों में बेमौसम बारिश
Advertisement